नशा मुक्ति – एक पहल
आए थे हंसते खेलते मयखाने में “फिराक”
जब पी चुके शराब तो संजीदा हो गए
बिहार, महिलाएं और शराब बंदी – ड्राई डे
बिहार में बहार हो .. यकीनन जो शराब को अपना सब कुछ मानते हैं उसके लिए दुख की घडी होगी क्योकि बिहार मे ततकाल प्रभाव से शराब बंदी कर दी गई है … !! महिलाओं के लिए किसी खुश खबरी से कम नही है क्योकि जिस तरह से शराब ने घर बर्बाद किए हुए हैं उससे निजाद तो मिलेगी जगह जगह खुली शराब की दुकानें तो पीने की इच्छा को और ज्यादा बलवती कर देती थी … अब कम से कम बिहार में ऐसा नही होगा…
ऐसे में जो पियक्कड लोग है उनकी नींद उडना स्वाभाविक है ऐसे मे उनके पास मंत्री जी के पास जाकर उनके पैर पकड कर एक ही बात कहनी है कि उन्हें बिहार की बजाय कही भी भेज दिया जाए बस बिहार नही जाना… क्योकि वो शराब के बुना जीने की सोच भी नही सकते
LiveHindustan.com
बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हो गई है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कैबिनेट ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। राज्य सरकार के इस फैसले के बाद अब शहरों में भी शराब के सेवन और कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लग गया है। गांवों में देसी, मसालेदार और विदेशी शराब की बिक्री व उपयोग पर 01 अप्रैल से ही रोक लग गई थी।
बिहार शराबबंदी में मिसाल बनेगा। पूर्ण शराबबंदी होते ही यह ड्राई स्टेट हो गया है। हमें वैसी आमदनी नहीं चाहिए, जिससे लोगों को जीवन की कीमत चुकानी पड़े। राजस्व नुकसान की भरपाई अन्य करों से होगी। लोग अब शराब पर खर्च होने वाले पैसों का इस्तेमाल शिक्षा, स्वास्थ्य सुधार, जीवन स्तर को बेहतर करने में करेंगे।- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार read more at livehindustan.com
हालाकि इस खबर को लेकर जनता में संशय ज्यादा है कि अब शराब दो नम्बर मे बिकेगी आदि आदि … पर मेरे विचार से एक अच्छी पहल है और शराब से होने वाले नुकसान को मद्दे नजर रखते हुए इस पहल का स्वागत करना चाहिए ….
Leave a Reply