बीएसएनएल फ्री कालिंग
अभी तक बीएसएनएल के नाइट पैक में किसी भी नेटवर्क पर रात में 9 बजे के बाद से सुबह 7 बजे तक बीएसएनएल फ्री कालिंग फ्री कॉल्स का ऑफर थी पर अब बीएसएनएल फ्री चॉइस नो बीएसएनएल के कंज्यूमर्स हर रविवार जी हां हर रविवार अपने बीएसएनएल लैंडलाइन फोन से किसी भी मोबाइल नेटवर्क और लैंडलाइन पर फ्री कॉल कर सकेंगे
और बताओ… मम्मी कालिंग ट्रिन ट्रिन
बीएसएनएल फ्री कालिंग के चलते घरों में एक तूफान सा आ गया है. खासकर रविवार अशांत हो गया है क्योकि महिलाए सारा दिन… सारा दिन फोन पर जुटी रहती है अभी तक जिन जिन को जिंदगी में कभी फोन नही किए उनके नम्बर छांट छांट कर फोन कर रही है और कर रही हैं और कर रही हैं … और बात खत्म होने पर और बताओ … सब ठीक… सब ठीक का राग चलता रहता है … ऐसे में खुश हुआ जाए या रोया जाए समझ से बाहर है …
Leave a Reply