ब्लड ग्रुप ओ और मच्छर
आज मैं गूगल सर्च पर Blood group और हमारी diet क्या हो देख रही थी तभी एक खबर ने चौंका दिया … और मुंह से निकला ओ नो … !!O noooo .. !!! असल में, मैंने पढा कि O ब्लड ग्रुप वाले लोगों को A ब्लड ग्रुप की तुलना में दोगुना मच्छर काटते हैं. वहीं B ब्लड ग्रुप के लोगों को सामान्य रूप से मच्छर काटते हैं. एक रिसर्च के मुताबिक अगर आपके मम्मी पापा को ज्यादा मच्छर काटते हैं तो सम्भव है कि आपके साथ भी ऐसा हो. मच्छर हमारे ब्लड से प्रोटीन लेते हैं, मच्छर उन लोगों को भी ज्यादा काटते हैं जिन्हें ज्यादा पसीना आता है क्योंकि पसीने में लैक्टिक ऐसिड, यूरिक ऐसिड, अमोनिया जैसे तत्व होते हैं, जिनसे मच्छर जल्दी आकर्षित होते हैं.
अरे बाप रे !! खबर ने तो चौंका दिया जबकि मैं खुश थी कि क्योकि (ओ पॉजिटिव )यूनिवर्सल डोनर होते हैं और रक्तदान में सभी के काम आने वाले मे से हैं. इतना ही नही मैने यह भी पढा था कि इस ग्रुप के लोग मलेरिया की गंभीर स्थिति से सुरक्षित हैं. राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान ने विभिन्न ब्लड ग्रुप पर मलेरिया के प्लाज्मोडियम का असर देखने के लिए रिसर्च की और जाना कि A, B व AB पॉजिटिव की अपेक्षा O पॉजिटिव ग्रुप के लोगों पर मलेरिया होने का असर दूसरों की अपेक्षाकृत कम देखा गया है.
अचानक मच्छर कान के पास आकर गुनगुनाने लगा मानो कह रहा हो… हैलो मैडम ओ …पढ लिया ना लेख… अब भाग दौड करोगी या मुझे खून आराम से पीने दोगी .. !! आराम से तो नही पीने दूंगी क्योकि मैने यह भी पढा है कि ओ ब्लड ग्रुप वाले किसी पर अत्याचार होते नही सहा कर सकते और अगर वो अपने उपर ही हो रहा हो तो बिल्कुल ही नही …और मैं कभी ताली बजा कर तो कभी सामने रखे अखबार को गोल करके उसको मारने की कोशिश में जुट गई…
People having O+ of blood group are more bitten by mosquitos – Navbharat Times
ब्लड ग्रुप ओ और मच्छर के बारे मे अगर आप कोई और जानकारी देना चाहे तो आपका स्वागत है…
Photo by noricum
Leave a Reply