ब्लॉग से कमाई
एक मेरी जानकार गृहणी है और सारा दिन कभी कोई धारावाहिक तो कभी कोई धारावाहिक देखती रहती है …अगर मैं ये कहूं कि टीवी के इन सीरियल्स में उसकी मास्ट्री हो गई है तो कहना गलत न होगा. जब भी मिलो तभी सीरियल की ही बातें करती हैं.
मैने उसे सुझाव दिया कि तुम ब्लॉग लिखना शुरु कर दो इन धारावाहिकों के बारे लोग बहुत शौक से पढेगें और तुम्हारा career भी बन जाएगा. घर बैठे कमाई भी शुरु हो जाएगी.
इस पर वो हसंने लगी कि मजाक बना रही हो मेरा… मुझे तो कुछ आता ही नही… असल में, उसे जानकारी नही थी कि ब्लॉग क्या है . ब्लाग कैसे बनाए और घर बैठे कैसे कमाए. ओनलाईन से कैसे कमाई की जा सकती है.
मैने गम्भीरता से उसे समझाया और उसका ब्लॉग बनाया अब वो अपने टीवी धारावाहिकों की अच्छी और बुरी बातें उसमें लिखती है और उसका नेट वर्क भी अच्छा खासा बन गया है.
अब मैनें अब उसे सुझाया है कि नई रिलीज फिल्म की भी समीक्षा लिखना … वो भी तैयार है क्योकि ज्यादातर वो फिल्मों के फर्स्ट डे फस्ट शो ही देखती है …
यहां मेरे कहने का ये अभिप्राय है कि अगर जिंदगी बस टीवी देखना ही रह गई है यही सोच है तो अलग बात है पर अगर कुछ करके दिखाना चाहते हैं तो टीवी भी अच्छा माध्यम बन सकता है.
बात टीवी की ही नही बल्कि किसी भी क्षेत्र की हो सकती है.
कुछ अनुभवी ब्लागर मानते हैं कि अगर ब्लॉगिंग गम्भीरता से की जाए तो कमाई का अच्छा साधन बन सकता है.
इंटरनेट पर जिस प्रमुखता से ब्लॉगिंग उभर कर आ रही है देख कर बेहद खुशी है कि लोग ओन लाईन ब्लागिंग को एक कैरियर रुप में देखने लगें हैं और अपनी पहचान बना रहे हैं.
setupmyblog.in का भी इसी दिशा में प्रयास है कि जिन लोगों को ब्लॉगिंग की जानकारी नही है उन्हें विस्तार से जानकारी देकर उनका ब्लॉग बनवाने में मदद कर रही है ताकि वो भी ना सिर्फ अपनी अलग पहचान बना सकें बल्कि ब्लॉग के माध्यम से आय का जरिया भी बना सके.
हाल ही में http://www.setupmyblog.in/ने प्री लांच आफर के अंतर्गत ब्लॉग बनाने के बारे में offer दी भी है जोकि 25 दिसम्बर 2015 तक ही है।
ज्यादा जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं …
आपका ब्लाग आपको नई ऊंचाईयों तक ले कर जा सकता है अगर आप वाकई में कुछ कर दिखाना चाहते हैं.
ब्लॉग से कमाई
Leave a Reply