मशहूर डांस कोरियोग्राफर ‘प्रभु देवा’ टेंपरेरी पैरालिसिस के शिकार
आज नेट पर सर्च करते हुए अचानक एक खबर सन्न कर गई. मशहूर डांस कोरियोग्राफर प्रभु देवा जोकि डायरेक्टर और एक्टर भी हैं टेंपरेरी पैरालिसिस का शिकार हो गए. यह घटना उस वक्त हुई जब प्रभु देवा अपनी आने वाली ट्राईलिंग्वेल(तेलुगू, तमिल और हिन्दी) हॉरर स्पूफ फिल्म के गाने की शूटिंग कर रहे थे.
डांंस के दौरान सावधानी बरतें
मशहूर डांस कोरियोग्राफर प्रभु देवा को टेंपरेरी पैरालिसिस अटैक हुआ. उन्होने बताया कि ‘अचानक एक डांस मूव करते हुए मेरी पीठ में कुछ ऐसा हुआ कि मैं चल ही नहीं पा रहा था. मैं पूरी तरह से पैरालाइज्ड हो गया और इससे पहले मैं कुछ जान पाता मैं जमीन पर गिर पड़ा.
डॉक्टर ने बताया कि बुरी तरह मांसपेशी खिंचने से उन्हें टेंपरेरी पैरालिसिस हुआ है. इस पूरी घटना के बाद प्रभु देवा ने हर एक आर्टिस्ट के लिए यह बात कही, ‘चाहे कोई फाइट, डांस या इमोशनल सीन हो, इस पर जरूरत से ज्यादा जान ना लगाएं.
आपकी सेहत से बढ़कर कुछ नहीं. जब मैं जमीन पर था मेरी जिंदगी से जुड़ी चीजें मेरी आंखो के सामने आने लगी. मैं अपने दोनों बेटों के भविष्य के बारे में सोच रहा था. तभी मैंने यह फैसला किया कि मैं भविष्य में सावधान रहूंगा.’
‘मुझे यह जानकर राहत मिली की मैं खतरे से बाहर हूं लेकिन 4 से 5 घंटे मुझे असहनीय दर्द का सामना करना पड़ा. मैं बिलकुल हिल ही नहीं पा रहा था. उस वक्त मेरे दिमाग में एक बात चल रही थी कि बिना मूवमेंट के क्या जिंदगी होती.’
हम उनसे सबक लें और जरुरत से ज्यादा जान न लागाएं … ईश्वर उन्हें जल्दी स्वस्थ करे …
(तस्वीर गूगल से साभार)
Leave a Reply