मानवीय आधार पर
बेशक मानवीय आधार पर मदद की बात हो रही है पर अडवाणी जी का कुर्सी के प्रति प्रेम आज भी सच्चा है और मदद की आज भी दरकार है !!!
– www.bhaskar.com
भाजपा नेताओं की दलील है कि स्वराज ने ऐसा ‘मानवीय’ आधार पर किया, क्योंकि ललित मोदी की प|ी कैंसर पीड़ित हैं, पुर्तगाल में उनकी सर्जरी होनी थी और इस मौके पर मोदी की वहां आवश्यकता थी। मगर सामने आए दो तथ्यों ने इस तर्क को कमजोर किया है। पुर्तगाल में 14 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति के ऑपरेशन के लिए किसी बालिग परिजन द्वारा सहमति देने की अनिवार्यता नहीं है। फिर मोदी को यात्रा दस्तावेज दो साल के लिए मिले, जिसे आधार बनाकर उन्होंने दुनिया के विभिन्न हिस्सों की सैर की है। बहरहाल, बात यहीं तक होती तो इस प्रकरण को विदेश मंत्री की निर्णय संबंधी भूल मान लिया जाता। मगर उनके पति स्वराज कौशल की अतीत में ललित मोदी से निकटता और उनकी बेटी बांसुरी स्वराज के मोदी की लीगल टीम का हिस्सा रहने की बातें सामने आने से विपक्ष को ‘लाभ की अदला-बदली’ और राजनीतिक नैतिकता के उल्लंघन का आरोप लगाने का अवसर मिला है। यह केंद्र सरकार और भाजपा का दायित्व बनता है कि वे इन मुद्दों पर विश्वसनीय स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। ऐसा करने में वे विफल रहे, तो यही धारणा बनेगी कि सुषमा स्वराज ने अपने पद की गरिमा के अनुरूप आचरण नहीं किया। क्या ऐसी धारणा बनना भाजपा के हित में होगा? See more…
LiveHindustan.com
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के देश छोड़कर बाहर जाने में मदद करने के आरोपों के बाद कांग्रेस ने रविवार को उनके इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘सुषमा स्वराज को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।’ ब्रिटेन के एक समाचार पत्र में प्रकाशित रपट के मुताबिक, ब्रिटेन में भारतीय मूल के सांसद कीथ वाज ने ललित मोदी को यात्रा दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए सुषमा स्वराज के नाम का इस्तेमाल कर ब्रिटेन के शीर्ष आव्रजन अधिकारी पर दबाव बनाया था। दिग्विजय ने कहा, ‘मंत्री ने ललित मोदी जैसे एक व्यक्ति की मदद की, जिसके खिलाफ यहां लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। यह बहुत गंभीर मामला है। विदेश मंत्री ऐसे व्यक्ति की मदद कर रही हैं, जो फरार है।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले पर स्पष्टीकरण देना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी इस मामले पर सुषमा और भाजपा पर निशाना साधा। सुरजेवाला ने कहा कि इससे एक मनी लॉड्रिंग और मैच फिक्सर ललित मोदी की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ घनिष्ठ संबंधों का पता चलता है। उन्होंने कहा, ‘क्या किसी भगोड़े की मदद करने के लिए नया नियम बनाया गया है? क्या उनकी भविष्य में भी मदद की जाएगी? यह तो राष्ट्र विरोधी है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि यदि कल दाऊद इब्राहिम मानवीय आधार पर मदद मांगे तो क्या उसकी भी मदद की जाएगी।’ बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि इस मुद्दे को संसद में उठाया जाएगा। मायावती ने कहा, ‘हमारी मांग है कि इस मामले की जांच हो। हम इसे संसद में उठाएंगे।’ इस बीच विदेश मंत्री ने ट्विटर पर स्पष्टीकरण दिया और कहा कि उन्होंने मानवीय आधार पर ललित मोदी को देश से बाहर जाने में मदद की थी, क्योंकि उनकी पत्नी कैंसर से जूझ रही थी। उन्होंने 2०13 में सर्जरी भी कराई थी। उन्होंने कहा कि यह घटना उनके मंत्री बनने से पहले की है। See more…