Click करिए और सुनिए 1 मिनट और 43 सैंकिड का ऑडियो (audio )
मोबाईल नम्बर की जानकारी – कितनी जरुरी
अरे वाह, बडा अच्छा और मंहगा moblie है . सारे फीचर्स हैं इसमें.. वटस अप और facebook भी इसी से चलाते हैं … ताकि हर समय हर पल अपने प्यारे प्यारे दोस्तों से जुडे रहें … यू टयूब पर खूब गाने भी सुनते हैं.. games भी बहुत डाले हुए हैं इसमें.. बहुत ही अच्छी बात है… क्या !!! पांच सौ से भी ज्यादा नम्बर feed हैं आपकी मोबाईल list मे. आपके दोस्त ,सहेलिया, होटल , पिज्जा, पीवीआर आदि ढेरों नम्बर उसका नम्बर फीड number feed हैं इतना ही नही आपके मोबाईल मे नरेंद्र मोदी जी, अमिताभ बच्चन और सचिन तेंदुलकर का भी नम्बर है. वटस आप के आपके पांच पाचं ग्रुप groups हैं और सभी में सौ से भी ज्यादा मेम्बर्सmembers हैं
वैरी स्मार्ट Vary smart …ये तो बहुत अच्छी बात है पर
क्या आपके मोबाईल मे एमरजैंसी के दौरान , पुलिस का ,एक्सीडेंट के दौरान एम्बुलैंस का, होस्पीटल hospital का, फायर ब्रिगेड का, ब्लड डोनर्स का, ब्लड बैंक blood bank का ,शहर के होस्पीटल या फैमली डाक्टर आदि का नम्बर भी है इसमें !! जिनसे कभी भी एमजैसी या कोई अनहोनी होने के दौरान बात की जा सके…
मै जानती हूं कि सुनने मे आपको अच्छा नही लग रहा होगा पर यह बात मैं इसलिए कह रही हूं अक्सर घबराहट के समय मे ऐसे नम्बर याद ही नही आते इसलिए ये मोबाईल नम्बर भी जरुर save कर लीजिए को सकता है इसको SAVE करने से आप किसी की जिंदगी ही SAVE कर ले…. है ना !!! वो कहते भी हैं ना कि helping hands are better than praying lips यानि प्रार्थना करने वाले होठों से, सहायता करने वाले हाथ ज्यादा पवित्र होते हैं …
जरुर सोचिएगा … कल फिर मिलूंगी एक नए topic के साथ तब तक बाय बाय
Bye bye … take care
ट्वीटर, टवीट और फेक एकाऊंट – Monica Gupta
कुछ समय पहले मैंने एक जानकर को टवीटर पर और फेसबुक पर कैसे एकाऊंट बनाए बताया था और वो अच्छा भी कर रही है अभी थोडी देर पहले उसका फोन आया और खुशी के मारे चिल्लाते हुए बोली कि टवीटर पर अरविंद केजरीवाल और रवीश कुमार ( NDTV) उसे follow कर रहें हैं. उसने बताया कि दोनो को उसने मैसेज भी किया है. read more at monicagupta.info
Leave a Reply