यातायात के नियमों का पालन – घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है- क्या वाकई हम सडक नियमों ट्रैफिक नियम का पालन करते हैं ??
या नियमों को ताक पर रख कर ही चलते हैं … भारतीय यातायात के नियम, यातायात नियम भारत, सड़क सुरक्षा नियम, ट्रैफिक लाइट, यातायात के नियमों का पालन, यातायात नियम चिन्ह, ट्रैफिक नियम…
यातायात के नियमों का पालन – घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है
कई बार कुछ ऐसा हो जाता है कि बेवजह ही मूड खराब हो जाता है … असल में हुआ ये कि थोडी देर पहले मैं मार्किट गई हुई थी .. रास्ते में एक स्कूटी ने ओवरटेक किया … एक लेडी स्कूटी पर तीन बच्चों को लेकर जा रही थी. दो पीछे और एक आगे खडा हुआ था …यकीनन अच्छा लगा कि महिला अपनी भूमिका कितनी अच्छी तरह निभा रही है घर में तो है ही बाहर भी …पर जैसे जैसे उसकी स्कूटी ने मेरी कार को ओवरटेक किया मैने देखा वो गर्दन टेढी करके फोन पर भी बात करती जा रही है.
Roundabout पर जब वो रुकी तो मैने पता नही क्यो बिन अजाने पहचाने मैने उसे टोक दिया कि आप प्लीज एक तरफ स्कूटी रोक कर बात कर लीजिए तीन छोटे बच्चे है .. इस पर वो मुझे अजीब से ढंग से बोली आपसे मतलब और ग्रीन लाईट होते ही बात करती मुंह बना कर स्कूटी चला ली.मुझे गुस्सा इस बात का आया कि मैने उसे कहा ही क्यो .. !! बस इसी बात पर मूड खराब हो रहा है बताईए मैने कोई गलती की …
वैसे कितने लोग मिलते हैं जो ना सीट बेल्ट बांधते हैं और ना ही फोन करना छोडते हैं .. एक जानकार ने तो कह दिया था कि पार्लर जाकर बाल सेट इसलिए नही करवाए कि हेलमेट पहनू .. वो तो भला हो नियमो का उस शहर में कानून इतना सख्त बन गया कि उसे मन मार कर हेलमेट पहनाना ही पडा …
वैसे कुछ लोग कानून के डर से सीखते हैं तो कुछ चोट खाकर … मेरे एक मित्र कुछ समय से कही दिखाई नही दिए तो मैने फोन किया तो उन्होने बताया कि मामूली सा एक्सीटेंट हो गया. जब मिलाना हुआ तो उन्होने झेंपते हुए पता चला कि वो आफिस जा रहे थे और रास्ते में फोन आया और उन्होने फोन पिक कर लिया … वैसे अक्सर ऐसा करते हैं पर ये पहली बार हुआ और अचानक संतुलन बिगड गया और नतीजा फरेक्क्चर अ.. आगे से वो कभी ऐसा नही करेंगें …
वैसे आप तो ऐसे नही है ना car चलाते हुए फोन करना ….हेयर स्टाईल के चक्कर में हेलमेट न पहनाना अगर नही तो शाबाश और अगर करते है तो जरा नही बहुत सोचने की जरुरत है … आज इसी विचार के साथ छोडे जा रही हूं कि अपना ख्याल रखिए … Take care
खुद को पहचानो – आत्मचिंतन जरुरी है – Monica Gupta
खुद को पहचानो – आत्मचिंतन जरुरी है. Just leave me alone – Take a short break – आज की राकेट साईंस वाली जिंदगी में कुछ पल खुद के लिए निकालने बहुत जरुरी हैं … read more at monicagupta.info
Leave a Reply