योग, मोदी सरकार और मन की बात
Happiness is …
योग, मोदी सरकार और जनता के मन की बात
मन की बात नाम आते ही हमारे जहन में रेडियों पर मोदी जी के मन की बात का ख्याल आ जाता है …. अक्सर देखा गया है कि हम अपने मन की बात नही सुनते जबकि असली मजा अपने मन की बात सुनने में है ना कि दूसरों के मन की बात … !!!
मोदी सरकार के दो साल और मेरे मन की बात जरुर देखिएगा
Two years of Modi government: Survey says nearly half feel ‘no change’ – Hindi Oneindia
नई दिल्ली। पीएम मोदी वाली एनडीए सरकार के दो साल पूरे हो गये हैं, उनकी सरकार का क्या असर लोगों पर रहा इस बात को जानने के लिए सेंटर फॉर मीडिया स्टडीज (सीएमएस) ने एक सर्वे कराया जिसमें 50 प्रतिशत लोगों ने सरकार के काम पर नाखुशी जतायी है तो वहीं 15 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीजेपी के आने से देश की स्थिति अच्छी नहीं रही है।
सीएमएस के सर्वे में 43 प्रतिशत लोगों ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं का फायदा देश की गरीब जनता को नहीं मिल रहा है तो वहीं 62 प्रतिशत लोगों को पीएम मोदी पर अभी भी काफी भरोसा है और वो बतौर पीएम उन्हें काफी पसंद करते हैं। इस सर्वे के 70 प्रतिशत लोगों का कहना है कि पीएम मोदी को पांच साल के बाद फिर से देश का पीएम बनना चाहिए क्योंकि उनकी बातों का असर केवल भारत पर ही नहीं बल्कि विदेशों पर भी है। read more at oneindia.com
योग और मन की बात की बात के बारे में अगर आपके कोई विचार हों तो जरुर बताईएगा …
Leave a Reply