विजन बनाम वजन
Vision /वजन = बिहार में उपहार
अब चुनावों में विजन से किसी को क्या मतलब … सभी को वजन से मतबल है कि कित्ता मिलेगा … इसलिए विजन नही वजन का राग असर आलापिएगा सर
जिस तरह से बिहार चुनाव मे जनता को लुभाने के प्रयत्न किए जा रहे हैं … बेहद दुखद है … यानि फिर एक ऐसा उम्मीदवार जीतेगा जो पैसे के बल पर जीता
बिहार विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने घोषणा पत्र के रूप में अपना विजन डाक्यूमेंट पेश कर दिया। छात्रों को लैपटॉप और दलितों को रंगीन टीवी देने का वादा कर भाजपा ने भी विकास के मुद्दे को एकतरफ रख उसी लोकलुभावन राजनीति की ओर ही कदम बढ़ा दिया है जिस पर पिछले कुछ समय से राजनीतिक दल जीत हासिल करते आए हैं।
पटना में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विजन डाक्यूमेंट पेश करते हुए कहा कि बिहार को बीमारू राज्य की श्रेणी से निकालकर विकास की दिशा में ले जाने के लिए भाजपा ने यह संकल्प पत्र जारी किया है।
वित्त मंत्री ने भी प्रधानमंत्री मोदी की तरह बिहार के चर्चित मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया की तर्ज पर बिहार में भी मेक इन बिहार और डिजिटल बिहार कार्यक्रम शुरू करने का वादा किया।