विज्ञापन की दुनिया- मैं चाय में दूध नही डालती
कई विज्ञापन बहुत प्रभावित कर जाते हैं … ऐसा ही एक विज्ञापन है … मैं चाय में दूध नही डालती … जब भी मैं ये विज्ञापन देखती हूं हमेशा मणि की याद आती है क्योकि मैं अक्सर उसके घर चाय पीने ही जाती थी वो बनाती ही इतनी टेस्टी थी… जब मैं पूछती कि कैसे बनाई तो वो बोलती ये मेरा सीक्रेट है तू तो बस चाय पी … बहुत जाना माना सा स्वाद लगता था पर याद ही नही आता कि कब, कहां टेस्ट किया है … उसके चक्कर में मैने कितनी बार चाय की पत्ती बदली, इलाइची और अदरक डाली पर इतना स्वाद कभी नही आया …. और एक दिन मैने उसे उसके सीक्रेट के साथ पकड लिया वो nestle Every Day की चाय पिलाती थी …!! इतना ही नही कई बार उसने मुझे condensed milk की भी चाय पिलाई ..
ओह!! याद आया कि बच्चों के बहाने मैं ये मिल्क पाऊडर ऐसे ही खा लिया करती थी… और जब मुहं पर पाऊडर लगा रह जाता तब चोरी पकडी जाती कि अब समझ आया कि ये पाऊडर इतनी जल्दी कैसे खत्म होता है…!! मैं सोच ही रही थी कि मणि का फोन आ गया … मैने कहा आ जाओ … चाय पीएगे !! इस पर उसने कहा सोच लो चाय पीनी है या पाउडर खाना है … 😆 और उस दिन हमने चाय नही पी ..
विज्ञापन की दुनिया- मैं चाय में दूध नही डालती आपको कैसा लगा ??? आप अपने अनुभव भी जरुर सांझा कीजिएगा 🙂
Photo by Jayel Aheram
Leave a Reply