वो प्यार
बहुत बार समझाया था मणि को कि वो तेरे लिए ठीक नही है ठीक नही है … उसे छोड दें … उससे रिश्ता या किसी प्रकार का सम्बंध रखना उचित नही है पर वो ठहरी मणि … हां … मणि मेरी सबसे अच्छी सहेली है हर इंसान की तरह उसमे भी कुछ कमियां हैं जिसे मैं कई बार नजर अंदाज कर देती और कई बार उसे डांट भी देती… पर उसका असर पडता दिखता नही था. उसका उसके प्रति लगाव बढता ही जा रहा था. साल दर साल बीतते जा रहे थे और मणि का उसके प्रति प्यार और आकर्षण बढता ही जा रहा था.मेरे सामने अक्सर वो उसकी बात छेड देती तो मैं गुस्से मे तिलमिला जाती और मेरी तिलमिलाहट पर जब वो हंसती तो तो तो … !!!
खैर !!! अभी मणि का फोन आया कि तू अभी आ जा. मैनें उसे हमेशा के लिए छोड दिया है… क्या ??? मै… मुझे … विश्वास नही हुआ… !!! क्या कह रही है दुबारा तो बोला … वो बोले जा रही थी. हां, आज बहुत सोचा और सोचने के बाद यही फैसला लिया कि उसे छोडना मेरे और मेरे परिवार के लिए सही रहेगा… बस तू जल्दी आ जा… मै बिना समय गवाए मणि के घर भागी.!!
मणि कमरे में थी. घर पर सभी थे. मैं अचानक ठिठक गई. मणि उठ कर बाहर आ गई और मेरा हाथ पकड कर बोली तूने बोला था … और हमेशा ही बोलती थी … गुस्सा भी होती थी.. आज छोड दिया मैने उसे अपनी जिंदगी से दूर कर दिया. बहुत दूर कर दिया. घर पर भी अपना फैसला सुनाया तो सब खुश हैं. उसकी आखें नम थी. बोली बहुत याद आएगी उसकी पर तू साथ देना उसे भूलाने मे मेरी मदद करना…
मै बहुत खुश बहुत ही खुश हूं ..अरे .. आप क्या सोच रहे हैं? किसको छोड दिया मणि ने ?? अरे … ओह क्षमा करें … मैनें तो आपको बताया ही नही … वो क्या है न मणि को बचपन से सुपारी और पान मसाला खाना बहुत पसंद है .. ?? अरे क्या हुआ ??? आप नाराज क्यों हो रहे हैं .. मैं बात नही बदल रही … वही बता रही हूं जो है .. असल में , मणि को सुपारी खाने का बहुत शौक है सारा समय कट कट मुहं ही चलता रहता था. उसके घरवालो ने बहुत समझाया पर नही, अडी हुई थी कि सुपारी खाना छोड ही नही सकती. मैं बोलती थी तो कहती कि शराब सिग्रेट की लत तो है नही .. बेचारी सुपारी ही तो खाती हूं … मैने समझाया कि शरीर को बहुत नुकसान कर सकती है सांस की प्रोब्लम हो सकती है पर किसी की नही सुनी और आज अचानक ये निणर्य… मैं बहुत खुश हूं … अरे .. आप क्या ??? कुछ और सोच रहे थे … देखिए आप जो भी सोच रहे हो पर एक बात जरुर है कि अगर आप भी सुपारी पान मसाला या अन्य का सेवन करते हैं तो प्लीज छोड दीजिए.. शरीर को बहुत नुकसान पहुंचाते है ये … !!!
अब तो भगवान बस उसे शक्ति दे कि उसे कभी उस की याद न आए … 🙂 अब आप फिर से क्या सोचने लगे !! ह हा हा !! कुछ भी मत समझा कीजिए !! शुभकामनाएं मणि !!!