शादी बनाम नेता जी
कुछ दिन पहले एक शादी मे जाना हुआ. अचानक माहौल मे गहमागहमी बढ गई. पता चला कि नेता जी पधारने वाले हैं. वर पक्ष वाले अपने नाते रिश्तेदारो को छोड कर नेता जी की आवभगत कैसे करेगे उसमे जुट गए.
वही बारात भी आ गई थी पर वर वधू दोनो नेता जी की इंतजार मे बैठे रहे कि वो आएगे तो वरमाला होगी. पता चला को दस बजे के आते आते नेता जी 11.30 पर पहुचें क्योकि तीन शादिया और भी निबटानी थी. टू टू टू करती कार आई नेता जी उतरे.
शादी बनाम नेता जी
वरमाला के समय(जहां परिवार के लोगो को होना था ) वही नेता जी और उनके बोडी गार्ड ने फोटो करवाई. नेता जी को बडा सा उपहार प्यार स्वरुप दिया गया. कन्या पक्ष ने अपनी तरफ से नेता जी के स्वागत मे कोई कसर नही रखी पर ना जाने वर पक्ष ने नुक्स निकाल ही लिया.
वही दूसरी तरफ बराती व मित्र गण भी इतने इंतजार के बाद भूखे ही लौट गए क्योकि पहला भोग नेता जी ने लगाना था. नेता जी तो दो बादाम खाकर निकल लिए पर उनके साथ 10 गाडियां और उसमे सवार 50-60 अंगरक्षको ने जम कर खाया. खैर, ये तो अपनी अपनी हैसियत या रसूख की बात है पर वहां आए मेहमानो और रिश्तेदारो आदि किसी को दिखावा पसंद नही आया. टू टू टू टू काफिला चलता बना शायद नेता जी एक और शादी मे भी जाना था !!!! शादी बनाम नेता जी !! ऐसे में आप क्या कहेंगें … !!!
Leave a Reply