सकारात्मक विचार
गूगल सर्च में पढे कुछ सकारात्मक विचार
शब्दकोश में असंख्य शब्द होते हुए भी मौन होना सब से बेहतर
दुनिया में हजारों रंग होते हुए भी सफेद रंग सब से बेहतर
खाने के लिए दुनिया भर की चीजें होते हुए भी उपवास शरीर के लिए सबसे बेहतर
देखने के लिए इतना कुछ होते हुए भी बंद आँखों से भीतर देखना सबसे बेहतर
सलाह देने वाले लोगों के होते हुए भी अपनी आत्मा की आवाज सुनना सबसे बेहतर
जीवन में हजारों प्रलोभन होते हुए भी सिद्धांतों पर जीना सबसे बेहतर.
खामोशी से भी नेक काम होते हैं…
मैंने देखा है पेङों को, छाँव देते हुए..
हाथ का मज़हब नहीं देखते परिंदे
जो भी दाना दे ,ख़ुशी से खा लेते हैं.
मुस्कुराहट …. हमारी खूबसूरती में सुधार लाने का सबसे सस्ता तरीका है
सकारात्मक विचार
Leave a Reply