स्मार्ट सिटी और स्मार्ट लोग
अब क्या करें भईया … स्मार्ट जमाना है , स्मार्ट लोग हैं और स्मार्ट शहर है तो अब छुट्टे वुट्टे का झंझट छोडो और स्मार्ट बनो नई तकनीक इस्तेमाल करना सीखो …
PHOTOS: यह है SMART CITY का पूरा CONCEPT, शहरों की सूरत बदलने के लिए क्या है मोदी का प्लान | Jansatta
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (25 जून) को पुणे में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स लॉन्च किया। इसके तहत ‘स्मार्ट सिटी चैलेंज कॉम्पिटीशन’ के पहले फेज के लिए चुने गए 20 शहरों में इस योजना की शुरुआत कर दी गई। इस योजना में 48 हजार करोड़ का निवेश होगा। हालांकि पूरा खर्च 96 हजार करोड़ रुपये होगा। आधा पैसा राज्य सरकार को देना होगा। आइए जानते हैं क्या है स्मार्ट सिटी और इससे जुड़ी खास बातें: (Photo: PTI) read more at jansatta.com
Leave a Reply