क्लिक कीजिए और सुनिए दो मिनट और 18 सैकिंड की ऑडियो
“स्मार्ट सिटी – कितने साक्षर और निरक्षर हम”
डिग्री धारक कृपया ध्यान दें .. बडी बडी भारी भरकम डिग्री लेने से हम पढे लिखे की श्रेणी में आ जाते हैं ? अगर आपकी भी ऐसी ही सोच है तो जरुर सुनिए 2 मिनट का ओडियो स्मार्ट सिटी और स्मार्ट हम लोग
क्या … आप ने पीएचडी कर रखी … वाह !! और आप जानी मानी कम्पनी में मैनेजर हैं !! पर क्षमा कीजिएगा आप पुलिस को रिश्वत किसलिए दे रहें हैं..
और आप !! जी मैं आप ही से बात कर रही हूं … सुना हैं आप डबल एम ए है तीसरी एम ए के लिए फार्म भरा हुआ है … पर आपने स्कूटर नो पार्क़िंग में खडा किया हुआ है यहा इतना बडा बोर्ड लगा हुआ है कि नो पार्किंग और फिर भी आप !!
हैरानी है … और आप दो साल बाद भारत लौटे हैं अब आप सफल या यू कहिए बेहद सफल बिजनेस मैन हैं. बधाई… लाखों रुपये की महीने की कमाई है पर क्षमा कीजिएगा आप अपना वोट किसको दे रहे हो जो अपराधी है और जेल भी जा चुका है सिर्फ इसलिए कि वो बहुत पैसे वाला है और आपका दूर का जानकार है उसे वोट देने से आपका आपका बिजनेस और अच्छा चल सकेगा…
और आप महिला हैं महिला को एक शक्ति , देवी पूजनीय मानती हैं और फेसबुक पर इस बात के बडे बडे दावे करती दिखाई देतीं हैं पर जब यही देवी,यही शक्ति कन्या भ्रूण के रुप में आपकी बहू की कोख में आई तो भ्रूण हत्या करवा डाली..
और आप अभी 9 क्लास में आए हैं स्कूल में best student का एवार्ड मिला है देश में अपना नाम करना चाह्ते हैं और स्कूल मे सिग्रेट ले कर आते हैं यानि नशा करते हैं ….
आपके
जब कोई बात बिगड़ जाये तो रहें बी पॉजिटिव – Monica Gupta
यहां Click करिए और सुनिए 1मिनट और 45 सैंकिंड की ऑडियो audio जब कोई बात बिगड़ जाये तो कैसे रहें बी पॉजिटिव Be Positive
फिल्मी गाना “जब कोई बात बिगड जाए जब कोई …” बहुत आकर्षित करता है वाकई में, हम किसी कठिनाई में हो, किसी मुश्किल का सामना कर रहें होंं तो किसी के साथ की बहुत जरुरत होती है लेकिन उससे भी ज्यादा जरुरत होती है हमें खुद को motivate करने की, उस situation से खुद को उबारने की. इस situation से निकलने के बहुत तरीके भी हैं अगर आप भी तरीके जानना चाह्तें हैं तो आपको ऑडियो Audio सुनना होगा… click n listen the audio. read more at monicagupta.info
इस बारे में क्या विचार हैं ?? जरुर बताईएगा !!
Leave a Reply