स्वच्छ भारत अभियान और बच्चों की भूमिका
स्वच्छता अभियान के दौरान, गांव के बच्चों मे स्वच्छता के प्रति उत्साह देख कर हमनें ये वीडियो बनाई थी
सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान, सिरसा , हरियाणा , गांव सिकंंदरपुर
बात उन दिनों की है जब हरियाणा के सिरसा में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान जोरो शोरो से चला हुआ था और सभी गांव वाले एक जुट होकर अपने अपने गांव को स्वच्छ बनाने में जुटे थे. तभी हमने यह महसूस किया कि बच्चे इस अभियान को बहुत गम्भीरता से ले रहे हैं और अपने गांव की न सिर्फ निगरानी कर रहे हैं बल्कि जो भी बाहर शौच के लिए जाता है उसे समझाते हैं और जो नही समझता उसकी शौच पर मिट्टी डाल कर आते ताकि बीमारी न फैले … ये देख आदमी इतना शर्मसार हो जाता कि वो कुई बना कर उसी में जाने लगा… !!!
बेशक, बच्चों को जिला प्रशासन और टीचर्स ने मिलकर गाईड किया पर उन्होनें इसके महत्व को समझा और स्वच्छ गांव बनाने में जुट गए. कभी रैली निकालना तो कभी खुद झाडू लेकर सफाई में जुट जाना …उनके इसी जोश को देख कर हम भी प्रेरित हुए और बच्चों की वीडियों बना डाली. उन दोनो शकंर अहसान जी का ये गीत बहुत सुर्खियों में था और इस गाने पर कोई थीम बेस्ड वीडियो भी बनानी थी तब हमने इसे बनाया स्वच्छता पर …
स्वच्छता के नारे – Monica Gupta
• 1-2-3-4, कुर्इ खुदवा लो मेरे यार read more at monicagupta.info
वैसे स्वच्छता को लेकर आपकी क्या सोच है जरुर बताईगा … !!!
Leave a Reply