
हंसना मना है- स्माईल प्लीज
कुछ देर पहले मणि के घर जाना हुआ. असल में, कल काम करते हुए उसकी उंगली मे चोट लग गई थी. उदास मुंह बना कर वो मुझे अपनी चोट दिखाने लगी तो अचानक मुझे हंसी आ गई.
मुझे हंसते देख कर वो और ज्यादा चिढ गई और नाराज भी हो गई. उसे नाराज देख कर मुझे फिर हंसी आ गई. शायद मुझे ऐसा लग रहा था कि इतनी चोट नही है जितना वो बता रही है. इस बार जो हंसी आई वो और ज्यादा तेज थी.
मैने उसे मनाने की बहुत कोशिश की पर वो अभी भी गुस्सा है. वैसे कई बार हो जाता है जब गम्भीर रहने की बात होती है तो हंसी ना जाने कहां से टपक पडती है. वैसे आप के साथ तो ऐसा नही हुआ होगा अगर हुआ हो तो प्लीज कंट्रोल अन्यथा आपके अपने नाराज हो जाएगें …
हंसना मना है- स्माईल प्लीज




Leave a Reply