मोदी जी और गूगल
गूगल ऑफिस और मोदी जी का ये दौरा और भी खास बन गया जब वो फेसबुक आफिस में एक प्रश्न का जवाब देते हुए भावुक हो गए और चैंनल पर यही खबर बार बार दिखाई जाने लगी
Jansatta
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गूगल परिसर का दौरा किया और कहा कि एक समय आएगा जब इंटरनेट व प्रौद्योगिकी का सही इस्तेमाल होगा और इससे आम लोगों की जिंदगी में गुणात्मक बदलाव आएंगे।
मोदी ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान फेसबुक के बाद गूगल के मुख्यालय का दौरा किया जहां उन्हें गूगल कंपनी द्वारा उत्पादित कुछ आधुनिकतम उत्पाद दिखाए गए।
इस दौरान उन्होंने कहा, कभी-कभी मैं मजाक में कहता हूं कि प्रौद्योगिकी का जन्म समय, मानव श्रम व कागज बचाने के लिए हुआ। लेकिन हुआ इसका उलटा। आज लोग सबसे ज्यादा समय इसी में बिताते हैं। शिशु जब दूध मांगता है तो मां कहती है कि ठहरो मुझे एक व्हाटसएप्प करना है।
उन्होंने कहा, इस प्रौद्योगिकी का बहुत लाभ हुआ है। मुझे उसका बहुत फायदा मिला है। नरेंद्र मोदी एप से लगातार संदेश व सुझाव मिलते हैं। यह लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ी ताकत बन गया है। Read more…
गूगल