7 वां वेतन आयोग – एक ऐतिहासिक फैसला
जहां मोदी सरकार की कैबिनेट ने 7 वें वेतन आयोग यानि 7th पे कमीशन की सिफारिशों को मंजूरी दे दी और इस फैसले को ऐतिहासिक बताया वहीं यह सुनने में आ रहा है कि 70 साल में ये सबसे कम बढ़ोतरी है और अब कर्मचारी हड़ताल की तैयारी में…
Narendra Modi Government Approves Recommendations of 7th Pay Commission, 23.55% Pay Hikes – www.bhaskar.com
मोदी सरकार की कैबिनेट ने बुधवार को 7th पे कमीशन की सिफारिशों को मंजूरी दे दी। सभी क्लास के इम्प्लॉइज की बेसिक सैलरी 2.57 गुना बढ़ेगी। अलाउंसेस में इजाफे पर फैसला 4 महीने बाद लिया जाएगा। इन्क्रीमेंट जनवरी और जुलाई में मिलेगा। अरुण जेटली ने कहा, ”1 जनवरी 2016 से सिफारिशें लागू होंगी। फायदा सेंट्रल गवर्नमेंट के 47 लाख इम्प्लॉइज और 53 लाख पेंशनर्स को मिलेगा। जून तक का 6 महीने का एरियर्स सरकार मार्च 2017 से पहले ही देगी।’ …70 साल में सबसे कम बढ़ोतरी, हड़ताल की तैयारी में 32 लाख इम्प्लॉई…- बता दें कि केंद्र के कुल 47 लाख इम्प्लॉइज में से 32 लाख यानी 70% सरकार के इस एलान से नाराज हैं। उनका कहना है कि 14% सैलरी बढ़ाई जा रही है जो 70 साल में सबसे कम है।- इन इम्प्लॉइज के ज्वाइंट काउंसिल एनजेसीए का कहना है, ‘ये अब तक का सबसे खराब पे कमीशन है। सरकार मिनिमम पे 18 हजार से बढ़ाकर 26 हजार करे। ऐसा नहीं हुआ तो 32 लाख इम्प्लॉई 11 जुलाई से हड़ताल पर जाएंगे।6 महीनों के एरियर्स का क्या? read more at bhaskar.com
वैसे आपकी क्या राय है… जरुर बताईएगा …
मोदी सरकार के दो साल – मेरे मन की बात भी जरुर देखिए
Leave a Reply