हिंदी ब्लॉगर- ब्लॉगिंग और मेरा Passion
ब्लॉगर मोनिका गुप्ता. बात ज्यादा पुरानी भी नही जब मैंने इंटरनेट की दुनिया में सहमे सहमे प्रवेश किया. मन में जहां बहुत उत्साह था वही एक डर भी था कि न जाने ये दुनिया कैसी होगी ? गूगल प्लस, फेसबुक, टवीटर, आदि बहुत सी साईट्स ने आकर्षित किया पर सबसे ज्यादा मैं ब्लॉग शब्द से प्रभावित हुई.
एक मित्र फेसबुक पर खुद को ब्लॉगर के नाम से खुद को सम्बोधित करते तब बहुत अच्छा लगता पर सोचती भी कि आखिर ये ब्लॉग होता क्या है जैसे जैसे जाना वैसे वैसे अंदर बैठा लेखक हिलोरे लेने लगा ,बेशक समाचार पत्रों, बाल साहित्य पत्रिकाओं में ढेरों लेख, कार्टून कहानियां छ्प चुके हैं पर फिर भी बहुत रचनाए ऐसी होती थीं जो सम्पादक महोदय के डेस्क से धन्यवाद सहित वापिस आ जाती थी…
बेशक, सम्पादक महोदय के ज्ञान पर मुझे कोई संशय नही होता पर पर्सनल तौर पर वापिस आई रचना इतनी बुरी भी नही होती थी.. मुझे ब्लॉग देख कर लगा कि अब मैं सब कुछ लिख कर प्रकाशित कर पाऊंगी… यकीनन, जिम्मेदारी भी बहुत है क्योकि हम लेखक भी हैं, सम्पादक भी हैं और प्रकाशक भी है … !!
29. 11. 2012 की बात है जब मैनें अपना blog बना कर लिखना शुरु किया और आज की तारीख में 1,308 यानि एक हजार तीन सौ आठ पोस्ट हो चुकी हैं और अगर इंडिया में रैंकिंग देखी जाए तो Alexa Traffic Ranking IN में बीस हजार से कम है और पूरी दुनिया में 2, 56,667 है . मेरी पोस्ट में लेख, कहानियां, कार्टून, वीडियो, ऑडियो ब्लॉगिंग टिप्स आदि अन्य बहुत सारी रोचक और प्रेरणादायक साम्रग्री है…!!
इससे पूर्व नव भारत टाइम्स में ब्लॉग लेखन की शुरुआत की थी. बात 30 जून 2011 की है जब मैंने नव भारत टाइम्स में अपना रीडर्स ब्लाग लिखना शुरु किया था उसमें भी मेरे बनाए कार्टूंस को बहुत प्रमुखता दी गई. भी तब से आज तक 800 से ज्यादा लेख, विचार और कार्टून प्रकाशित हो चुके हैं और फिर अक्टूबर 2015 से नव भारत टाईम्स ने मुझे रीडर्स ब्लॉग से author blog में शामिल कर लिया गया है जिसमें मेरे अधिकतर कार्टून प्रकाशित होते हैं. निसंदेह बेहद खुशी का विषय है … !शेष फिर….. नाम देकर मैनें नए सिरे से author blog की शुरुआत की है.
दायित्व और भी ज्यादा बढ गया है इसलिए मेरा सदा प्रयास रहेगा कि अपने लेख, कार्टून के माध्यम से अपने विचार और भी दमदार तरीके से व्यक्त कर पाऊ.. !!
Cartoon: Pokemon and ‘acche din’ are similar, they don’t exist – NavBharat Times Blog
लेखिका, कार्टूनिस्ट, पत्रकार और समाज सेविका मोनिका गुप्ता 27 साल से लेखन मे सक्रिय हैं। राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओ मे निरंतर लेख प्रकाशित। दूरदरर्शन में कार्यक्रम व आकाशवाणी में ऐंकरिंग तथा नाटक, झलकियां दीं। सिटी केबल के अनेक कार्यक्रमों की स्क्रिप्ट, जिंगल्स व वॉइस ओवर की। “सैमसन क्रिएशन “और “दोस्त “संस्था के माध्यम से बच्चों मे छिपी प्रतिभा को सामने लाने में भूमिका निभाई। ज़ी न्यूज़ की दस साल संवाददाता रहीं। अभी तक 7 पुस्तकें प्रकाशित। जिसमें से दो नैशनल बुक ट्र्स्ट से हैं। रक्तदान के लिए लोगों को जागरूक करती हैं। 2011 से कार्टून बनाने आरम्भ किए जोकि राष्ट्रीय समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रहे हैं। पुस्तक लेखन के साथ-साथ आजकल अपने www.monicagupta.info ब्लॉग लेखन में जुटी हैं। read more at indiatimes.com
लेखिका से कार्टूनिस्ट तक का सफर
लेखिका से कार्टूनिस्ट तक का सफर-मोनिका गुप्ताFrom writer to cartoonist Monica GuptaLady Cartoonist Monica Gupta बात बचपन के उन दिनों की है जब घर पर या किसी सहेली या जन्मदिन होता तो मैं read more at monicagupta.info
निसदेंह, नेट की दुनिया में हर रोज कुछ नया और हर रोज ब हुत कुछ सीखने को है.. और हर रोज सीख भी रही हूं पर लेखन हो कार्टून बनाना वो निरतंर जारी है.. बहुत दोस्त ब्लॉगिंग के बारे में पूछ्ते भी है उन्हें मैं अपने अनुभव के हिसाब से पूरी जानकारी देती हूं और कहती हूं कि अगर आप अपनी पहचान पूरी दुनिया में बनाना चाह्ते हैं तो नेट पर ब्लॉगिंग सबसे अच्छा और सशक्त माध्यम है …
इस ब्लॉग के बारे में आपके विचारों का स्वागत है मैं इसे बहुत आगे तक लेकर जाना चाह्ती हूं आपकी राय मेरे लिए महत्वपूर्ण हो सकती है…
Leave a Reply