मानसून सत्र, नेता और नींद
जागते रहो…
मानसून सत्र जब भी आरम्भ होता है तो एक खबर को हमेशा प्रमुखता मिलती है और वो है झपकी लेने की… अरे भई नेता हैं वो … अब पूरा समय तो कैमरे के सामने स्माईल दे नही सकते ना .. इंसान है आ गई झपकी तो आ गई और मीडिया है कि बात का बतंंगड बना देता है और रही सही कसर पूरी कर देता है सोशल मीडिया … टवीटर !!
आप कभी भी देखिए जो नेता बोल रहे हो उनके पीछे वाला जरुर उंंध रहा होता है … कौन नही सोता वहां … झपकी ही तो लेते हैं खर्राटे तो नही लेते ना … !!
राहुल गांधी लोकसभा में सोए नहीं थे बल्कि चिंतन कर रहे थे: तहसीन पूनावाला – The Siasat Daily
लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब चुटकी ली। सत्य नारायण ने लिखा है- राहुल रात को कम टीवी देखा करो, अभी मॉनसून सत्र चल रहा है।
हिमांशु श्रीवत्स ने ट्विटर हैंडल [email protected] से लिखा है- बोलते हुए राहुल गांधी से बेहतर हैं सोते हुए राहुल।
वहीं संतोष कुमार सिंह (@santosh58211932) कहते हैं- लगता है राहुल जी को थकान हो गई है। लगता है छुट्टियों का टाइम आ गया है।
ट्विटर हैंडल [email protected] से बसंत लिखते हैं- राहुल गांधी: मैं सोया नहीं था… पोकेमोन खेलते-खेलते आँखें पथरा गई थीं, बंदा पलक भी ना झपके, भला!
ट्विटर हैंडल [email protected] से लिखा गया है- राहुल गांधी सो नहीं रहे थे। वे लोगों को प्रेरणा दे रहे थे, वे खुद प्रेरणा रहे हैं और आगे भी लाखों लोगों को अपने पर जोक लिखने के लिए प्रेरणा देते रहेंगे। @Ajeeb_Daastaan ने लिखा है- राहुल गांधी संसद में सोते हैं, तो राष्ट्रीय समाचार बन जाता है। मैं क्लास में सोता हूँ तो बाहर निकाल दिया जाता हूँ।
रमेश श्रीवत्स ने लिखा है- मुझे लगता है कि राहुल गांधी को अब ZZZZZ श्रेणी की सुरक्षा दी जाएगी।
Tags Congress Hindi News Siasat Hindi read more at hindi.siasat.com
सदन में सोए ‘युवराज’, बचाव में उतरी कांग्रेस
नई दिल्ली। लोकसभा में एक बार फिर राहुल गांधी सोते हुए कैमरे में कैद हो गए। सदन में झपकी लेते हुए उन्हें देखा गया। गुजरात मुद्दे पर सदन में तेज बहस हो रही थी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह बयान दे रहे थे। इसी बीच राहुल गांधी झपकी ले रहे थे। read more at eenaduindia.com
मजाक चाहे कितना भी बना लिया जाए पर इस तरह से सोना बहुत दुखद है क्योकि जब देश ज्वलंत मुद्दो की आग में जल रहा हो ऐसे में सोना … ऑड है ..:(
(तस्वीर गूगल से साभार )
Leave a Reply