आकर्षक व्यक्तित्व – कुछ टिप्स
क्लिक करिए और सुनिए मेरी आवाज में 2 मिनट 13 सैकिंड का audio. आकर्षक व्यक्तित्व – कुछ टिप्स.
How to become more beautiful. अकसर हम अपने व्यक्तित्व को आकर्षक बनाना चाहते हैं पर tips नही पता कि how to make our Personality attractive… अगर आप भी जानना चाहतें हैं तो जरुर सुनिए ये ऑडियो
मोनिका गुप्ता का नमस्कार !! कल मैने अपने कुछ दोस्तो से पूछा कि हम आकर्षक बनें लोगो की नजरों में आए उसके लिए क्या करना चाहिए. कुछ ने कहा कि महंगे कपडे पहनने चाहिए तो कुछ ने कहा कि बढिया सा perfume लगा लेना चाहिए एक अन्य सहेली बोली कि simple है ब्यूटी पार्लर जाओ सुंदर बन कर बाहर आओ.
बेशक, उनकी बातें गलत नही हैं पर मेरे विचार से अपना व्यक्तित्व आकर्षक और खूबसूरत बनाने के और भी सिम्पल उपाय हैं जैसाकि
कम बोलना , अच्छा बोलना और ज्यादा से ज्यादा सुनने में विश्वास रखना, जिसमे जो भी अच्छी बात लगे उसे सराहना यानि appriceate करना… बात बात पर उनका मनोबल encourage बढाना पर अपनी प्रशंसा कि मैं ये हूं मैं वो कर सकता हूं उसे न के बराबर कहना क्योकि अहंकारी लोगों को कोई पसंद नही करता.
बात करते हुए शिष्टाचार यानि manners रखना और यही कोशिश करना कि किसी की बुराई न हो क्योकि इससे इम्प्रेशन impression अच्छा नही पडता.
हम जो हैं वही बने रहना. कई बार हम दूसरों की नकल करके वैसा बनने की कोशिश करते हैं ये भी सही नही है दूसरे से सीखने की कोशिश जरुर करनी चाहिए पर नकल नही… जैसा कि मान लीजिए किसी हिरोईन की ड्रेस देख कर हमारा मन कर जाता है कि हम भी वैसा ही पहने. पर यह भूल जाते हैं कि हमारी और उस हीरोईन की फीगर figure बहुत अलग है इसलिए अकसर मजाक का कारण भी बन जाते हैं..
या कई बार हम इतना perfume लगा लेते हैं कि चलती फिरती perfume की दुकान की उपाधि हमें मिल जाती है,.
जरुरत है अपनी natural smile ,, अपनी पोजिटिव positive सोच ,अपना कोंफिडेंस confidence , अपनी नॉलिज knowledge हमेशा अपडेट रखने की ताकि जो भी हमसे बात करे बस हम से इम्प्रैस impress हो जाए.
और सबसे ज्यादा जरुरी बात कि फिट fit रहें हैल्दी healthy रहें… हैल्दी रहेंगें तो मन खुश रहेगा मन खुश रहेगा तो विचार अच्छे आएगे और अगर अच्छे विचार आएगें तो वैसे विचार से मुझे भी याद आया
एक खूबसूरत विचार एक अच्छी किताब सौ दोस्तों के बराबर होती है पर एक अच्छा उत्साहित करने वाला दोस्त तो पूरी की पूरी लाईब्रेरी ही होता है
इसलिए उत्साहित करते रहिए मुस्कुराते रहिए कल फिर मिलूंगी एक नए कोफिडेंस के ओह मेरा मतलब topic के साथ तब तक बाय बाय
बीमार का हाल अच्छा है – Monica Gupta
एक बार मेरी Facebook dost जब अपनी बीमारी की बात फेसबुक पर लिखी तो कमेंटस की भरमार लग गई उसी शाम को जब वो मुझे मार्किट मे मिली तो मैने तबियत पूछी कि कैसी है तो बोली कौन सी तबियत … वो तो बस कमेंटस के लिए … थोडा चेंज के लिए लिख दिया … हे भगवान वैसे चेंज से याद आया कि चेंजिंग वेदर है मौसम कभी गर्मी तो कभी बरसात का है बदलते मौसम में कोई मित्र, रिश्तेदार, जानकार या परिवार का कोई न कोई व्यक्ति जरुर बीमार है… ऐसे में मिलना भी जरुरी हो जाता है पर मिलने से पहले कुछ बातें जरुर ध्यान रखना चाहिए… Read more…
Leave a Reply