भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध मधुर नही
भारत पाकिस्तान युद्ध पर सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और टविटर पर जंग छिड चुकी है कि युद्द होना चाहिए … पर क्या वाकई युद्द ही आखिरी विकल्प है … क्या कोई अन्य रास्ता नही निकल सकता …
उडी हमला – पाकिस्तान को इस हमले का जवाब दिया जाएगा
भारत पाकिस्तान युद्ध के हालात बन रहे हैं जब हमले की जानकारी प्रधानमंत्री को दी और ये भी बताया कि सेना जवाब मे क्या-क्या कर सकती है. सूत्रो के मुताबिक ये जानकारी मिली है कि भारत उडी में हुए आतंकी हमले का जवाब जरूर देगा, लेकिन वह शायद तुरंत न होकर बाद में हो.
लेकिन फिलहाल दोनों देशों के बीच युद्ध की कोई संभावना नहीं है पर “तनाव “की स्थिति बनी हुई है… ऐसे में जो भी निर्णय लिया जाए वो दिमाग से लिया जाए और जल्दी लिया जाए ..
वैसे आपके क्या विचार हैं ??? और सोशल मीडिया पर जो लोग ज्यादा पाकिस्तान के संग जंग जंग चिल्ला रहे हैं अगर उन्हे बता दिया जाए कि युद्द के दौरान इंटरनेट की सेवाए बंद हो जाएगींं तो आधे से ज्यादा लोग तो वैसे ही चुप होकर बैठ जाएगें !!
Leave a Reply