कामयाब होने के तरीके – जिंदगी में कामयाब होने का एक सीक्रेट – सफलता के उपाय – कैसे मिलेगी सफलता . हम सभी जिंदगी में सफल होना चाहते हैं और उसके लिए अलग अलग रास्ते खोजते हैं…
कामयाब होने के तरीके – जिंदगी में कामयाब होने का एक सीक्रेट
सफलता के उपाय – कैसे मिलेगी सफलता…. मैं भी पहले बडा परेशान रहती थी कुछ करना चाह्ती थी तो फिर मुझे किसी ने बताया कि हर रोज अपना भविष्यफल या बोले तारे देखा या कोई भी ऐसा प्रोग्राम जिसमें पंडित जी बताए कि हम को आज क्या करना चाहिए और क्या नही करना चाहिए क्या और कौन सा रंग पहनना चाहिए और उस के कहे अनुसार चलो फर्क पडेगा कामयाबी मिलेगी… मैने देखना शुरु किया.
मैने उसका अनुसरण भी करना शुरु किया पर नतीजा शून्य ….
फिर एक दिन मैने पान मसाले का विज्ञापन देखा कि कामयाब लोगो की पसंद है पान मसाला … कि उसके दाने दाने में दम है कामयाबी की पहचान है…. पहचान तो अलबत्ता नही मिली दांतो के डाक्टर जरुर कामयाब हो गया क्योकि मुझसे भारी फीस जो वसूली …
मैं फिर परेशान रहने लगी किसी ने बताया कि नेट पर देवी देवताओं की फोटोशेयर करो तो कामयाबी आ जाएगी मैने कम से कम 50 फोटो शेयर की पर … नतीजा … क्योकि उसमे लिखा होता था … इंतजार की बहुत इंतजार की पर कामयाबी नही आई …
फिर मैं बडा परेशान रहती थी किसी ने सुझाया कि स्कीम के कूपन खरीदो तो कामयाबी जरुर मिलेगी… कार भी आ सकती है … हालाकि मेरे पास कार खडी करने तक को जगह नही पर सोचा जब भगवान कार देगा तो कार खडी करने की जगह भी बनवा ही देगा पर पर पर … मेरे बजाय दुकानदार को कामयाबी मिली क्योकि मेरी वजह से उसकी खरीद दुगुनी जो हो गई थी …
आज कल तो पल भर में सफल हो सकते हैं कि टविटर आदि पर कुछ भी अंट शंट , गलत सलत लिखो किसी नेता को लेकर उसकी खूब बुराईयां करो … खैर ये जरा मुश्किल सा काम था और मैं ठहरी कमजोर दिल इसलिए ये आईडिया तो ड्राप ही कर दिया …
क्या करना चाहिए फिर
मैं अब भी परेशान हूं क्या करुं सोच रही हूं वैसे किसी ने सुझाया है कि लोगो की बातो मे न आओ जो अपने दिल को अच्छा लगे वो काम करो और पूरी डेडीकेशन के साथ करो जुट जाओ बहरे बन जाओ … अगर लोग टोके … ताना दे व्यंग्य करे .. तुम से न हो पाएगा … बस लगातार… खुद पर विश्वास रखो… पोजीटिव रहो जुटे रहो … सफलता जरुर मिलेगी कामयाबी मिल जाएगी …
अगर मोबाईल का भी कुछ समय तक त्याग करना पडे तो कर दो . अगर कोई आपको डिसकरेज करे .. तो उस तरफ ध्यान ही मत दो …
वैसे मैने भी कहा पढा
आखें भी खोलनी पडती हैं रोशनी के लिए
सिर्फ सूरज निकलने से अंधेरा नही जाता
वैसे आपने क्या किया कामयाब होने केलिए … जरुर बताईगा
असफलता एक चुनौती – Monica Gupta
“मंजिल मिले ना मिले, ये तो मुकदर की बात है हम कोशिश भी ना करे ये तो गलत बात है..”
असफलता एक चुनौती है. सहजता और मजबूत इरादों से हमें इस चुनौती का डट कर मुकाबला करना चाहिए . पहले परीक्षा और अब नतीजों का महीना आया. बहुत छात्र पास हुए बहुत अच्छे अंक से पास हुए तो वही बहुत छात्र फेल भी हुए. सफलता और असफलता एक ही सिक्के के दो पहलू हैं जहां सफलता हमें बहुत कुछ सीखा जाती हैं वही असफलता भी हमे उससे भी कही ज्यादा सीखा कर जाती है बशर्ते हम दिल छोटा न करे और अपनी सोच नकारात्मक न रखें. एकाग्रता बढाए और सबसे ज्यादा जरुरी समय के मह्त्व को समझना है. कार्य करते रहें और जी जान से करते रहें. हाल ही मैं मैने अपनी बात आप तक रखने के लिए नेट पर बहुत सर्च किया और ऐसी ऐसी बाते पता चली जो आपका मनोबल बढाएगी आप खुद भी मान जाएगें कि फिर हम क्यो नही … कम भी किसी से कम नही read more at monicagupta.info
Leave a Reply