एनडीटीवी इंडिया – एक दिन के लिए ऑफ-एयर होगा न्यूज चैनल – पठानकोट हमले की कवरेज़ के दौरान संवेदनशील सूचनाएं प्रसारित करने की वजह से भारत सरकार ने टीवी चैनल एनडीटीवी इंडिया को एक दिन के लिए ऑफ-एयर करने का आदेश दिया है . सुनने में आया है कि 9 नवम्बर को चैनल एक दिन के लिए बंद रहेगा.
एनडीटीवी इंडिया – एक दिन के लिए ऑफ-एयर होगा न्यूज चैनल
कल ज़ी न्यूज पर एक न्यूज देखी और विश्वास नही हुआ … खबर को पुख्ता करने के लिए नेट पर भी सर्च किया और बीबीसी पर न्यूज मिल गई … खबर ये है कि भारत सरकार ने टीवी चैनल एनडीटीवी इंडिया को आदेश दिया है जिसके तहत चैनल को एक दिन के लिए ऑफ-एयर करने को कहा गया है.
कारण बताया गया है कि पठानकोट हमलों के दौरान टीवी चैनलों की कवरेज़ को लेकर एक उच्च स्तरीय पैनल का गठन हुआ था.समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार इस पैनल ने ही एनडीटीवी इंडिया के कवरेज़ पर आपत्ति जताते हुए इसे एक दिन के लिए ऑफ एयर करने की सिफारिश की.
पैनल के अनुसार एनडीटीवी इंडिया ने पठानकोट हमले की कवरेज़ के दौरान सामरिक रूप से संवेदनशील सूचनाएं प्रसारित की जबकि एनडीटीवी ने एक बयान मे कहा है कि उनका कवरेज बिल्कुल संतुलित था और इस तरह से उन्हें निशाना बनाया जाना सही नहीं है.
कंपनी के अनुसार अधिकतर अखबारों और चैनलों ने पठानकोट हमलों की एक जैसी कवरेज की थी.
वैसे एनडीटीवी 90% लोगो का पंसदीदा न्यूज चैनल है क्योकि इसमे अन्य चैनलों की तुलना में खबरे संतुलित दिखाई जाती है फिर ऐसी क्या खबर दिखाई गई होगी … समझ से बाहर है … इसीलिए विश्वास सा नही हो रहा … सुनने में आया है कि 9 नवम्बर को ये चैनल पूरे एक दिन के लिए बंद रहेगा … किसी दूसरे चैनल का नाम होता तो समझ में आता पर इस चैनल के लिए वाकई विश्वास नही हो रहा …
वैसे इस खबर पर आपके क्या विचार हैं ??? मेरे विचार सारे कारण सामने आने चाहिए ताकि अगर बात में सच्चाई है तो भविष्य में अन्य चैनल भी सतर्क हो जाएं
Leave a Reply