आप कैसे हैं – अपने आप को जानिए – हम सभी अच्छा बनना चाहते हैंं पर प्रश्न ये उठता है कि कैसे अच्छे बने कैसे दूसरों का दिल जीते .अपने आप को कैसे पहचाने,खुद को कैसे बदले. सुखी जीवन के उपाय , जीवन जीने का तरीका
आप कैसे हैं – अपने आप को जानिए
एक लडका काम की तलाश में दूसरे गांव में गया. गांव के बाहर कुछ लोग बैठे थे. लडके ने पूछा मैं इस गांव मे रहना चाह्ता हूं यहा कैसे लोग रहते है इस पर एक गाव वाले ने पूछा कि आप जिस गांव से आए हो वहां कैसे लोग रहते थे इस पर वो लडका बोला कि वो जरा भी अच्छे नही थे बडे ही गंदे लोग थे यह सुन कर एक आदमी बोला कि आपको यहां भी ऐसे ही लोग मिलेगें और लडका ये बात सुन कर चला गया.
कुछ समय बाद उस गांव में एक दूसरा लडका आया उसने भी बाहर बैठे लोगों से यही पूछा कि मैं इस गाव में रहना चाह्ता हूं गांव में कैसे लोग रहते हैं एक गांव वाले ने फिर वही बात पूछी कि आप जहां से आए हो वहां कैसे लोग रहते थे .. लडके ने बताया कि बहुत ही अच्छे और मिलनसार लोग है पर मेरी मजबूरी है कि मुझे गांव छोडना पडा. इस पर गांव वाले ने कहा कि यहां भी ऐसे लोग रहते हैं आईए आपका स्वागत है ..असल में, हम जैसे होंगे हमे लोग भी वैसे ही दिखाई देंगें अगर हम अच्छे है तो हमे अच्छे लोग ही मिलेंगें अब प्रश्न यह उठता है कि हम अच्छे कैसे बनें … प्रश्न बहुत अच्छा हैइसके लिए कुछ बातो पर ध्यान देंगें तो हम अच्छे बन सकते है
दूसरो के प्रति ओनेस्ट रहें…ईमानदार रहे …मजाक न बनाए हमेशा दूसरो की सुने …
मदद के लिए हमेशा आगे बढे / अपने पर विश्वास रखें और
हमेशा चेहरे पर स्माईल रखते हुए / पोजीटिव रहें
अच्छाई खोजे लोगो की बुराई बजाय बुरी बातें देखने के हर व्यक्ति मे अच्छाई खोजे appreciate करें
अपनी गलती को मानें/ आदर मान सभी को दें चाहे गरीब हो सब्जी वाला हो या सडक पर झाडू लगाने वाला जमादार.
Negativity Virus की तरह फैलती है इसलिए इससे बचें बे फालतू की बहस करने से .. दूसरो से compare या जलन करने की बजाय खुद से प्यार करें और हमेशा अपना बेस्ट दें…
जाते जाते एक बात … एक अच्छी शुरुआत के लिए कोई भी दिन बुरा नही…..
आप कैसे हैं – अपने आप को जानिए
वॉशरुम और स्वच्छ्ता – Monica Gupta
आमतौर पर हम ऐसे ही हैं घर चमका देंगें पर वाश रुम को कमरा नही समझते उसे साफ करने की जरुरत ही नही समझते जबकि ये गलत है हमारे घर का सबसे खास कमरा होता है हमारा वाशरुम. चाहे हमारा bathroom 2 लाख रुपये का बना हो या पचास हजार का बेशक, उसमे महंगे साबुन, शैम्पू रखे हो पर अगर वो साफ ही नही होगा तो excuse me अपने घर को महंगे perfume से महकाना बेकार है.. read more at monicagupta.info
Leave a Reply