आप कतार में है – कृपया प्रतीक्षा कीजिए – बेशक ये लाईन (कथन) हम फोन पर सुनते हैं पर आजकल रोजमर्रा की जिंदगी में भी देखा जा रहा है … पहले फोन बोलता था कि आप कतार में हैं यू आर इन ए क्यू अब आदमी बोलता है मैं कतार में हूं कृपया प्रतीक्षा कीजिए..
आप कतार में है- कृपया प्रतीक्षा कीजिए
वैसे समझ नही आता आज के माहौल को देख कर क्या प्रतिक्रिया हो… कभी लगता है बहुत अच्छा हुआ तो कभी जब ये पता चलता है कि मोदी जी ने अपने लोगो को पहले ही बता दिया था … उन्हें पता था… विपक्ष ह्मला करता है तो लह्गता है जो हुआ अच्छा नही हुआ… वही न्यूज चैनल भी आजकल मोदी विरोधी हो गए हैं क्या वजह हुई समझ से बाहर है इसलिए सोचा कि चलो खुद भी कतार मे लग कर अनुभव लिया जाए .. !!
इसलिए आज एटीएम का अनुभव लिया … लाईन लम्बी थी पर ज्यादा लम्बी भी नही थी अच्छी बात ये भी थी कि महिलाओं के लिए रोक टोक नही थी. तरह तरह के लोगो की बातें सुनने का मौका मिला … कुछ हंसी मजाक कर रहे थे तो कुछ एक सुलझे हुए विशलेषक की तरह अपनी राय रख रहे थे…
एक को कहते सुना … भाई साहब अगर मोदी ये करते तो बहुत अच्छा होता … वो करते तो और अच्छा होता … कोई अम्बानी पर अपनी बेबाक राय रख रहा था तो कोई फोन करके किसी अन्य ऐरिया के एटीएम की जानकारी ले रहा था… कई लोग बहुत उत्साहित लग रहे थे अपने कुछ पुराने यार दोस्तों से मिलकर … सामने चाय और जूस वाले की अच्छी बोहनी हो रही थी …
इसी बीच मेरी भी वहां दो नई सहेलियां बन गई … जो पैसे निकाल कर बाहर आ रहे थे ऐसा लग रहा था मानों एक बहुत बडी जंग जीत कर आए हों
कुल मिलाकर मैने जो देखा समझा यही महसूस किया कि एटीएम पर खदे रहने से भाईचारा और प्यार फिर से बढा … रोजमर्रा की जिंदगी में जो लोग व्यस्त हो अगे थे वही अब वही यार दोस्तों से मेल मिलाप करके खुश है बहुत खुश हैं …
एक हजार रुपये – अलविदा , तुम बहुत याद आओगे – Monica Gupta
एक हजार रुपये – अलविदा , तुम बहुत याद आओगे – बात है मंगलवार और तारीख 8 नवम्बर. मैं चैनल बदल बदल कर देख रही थी. ट्रम्प कहीं पर्यावरण प्रदूषण खबरों ने कब्जा See more…
…मीडिया थोडा सा ज्यादा नेगेटिव दिखा रहा है लोगो की सोच इतनी नेगेटिव नही है …
Leave a Reply