महिला सशक्तिकरण – जब मिसाल बनी बैंककर्मी महिला – नोट बंदी को लेकर कुछ खबरें जहां हमें विचलित कर जाती हैं वही कुछ खबरें मिसाल बन रहीं हैं और बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर देती हैं.. बैंकों में जहा लम्बी कतारे और भारी रश है वही इन सब स्थितियों के बीच एक बैंक अधिकारी ऐसी भी हैं जो आजकल सुर्खियों में हैं
महिला सशक्तिकरण – जब मिसाल बनी बैंककर्मी महिला
ये खबर है बिहार के खगड़िया के इलाहाबाद बैंक की… महिला कर्मी कंचन प्रभा मिसाल पेश कर रही हैं. जहां वो मुस्तैदी से अपना काम निबटा रही हैं वही बगी में अपनी 7 महीने की दुधमुंहे बच्ची की भी देख रेख कर रही हैं
एक खबर के मुताबिक बैंककर्मी कंचन प्रभा प्रतिदिन अपनी सात माह की बेटी पंखुड़ी को लेकर बैंक आती हैं. भीड़ से जूझती हैं फर्ज को निभाती हैं.
इलाहाबाद बैंक में काम करनेवाली कंचन प्रभा का मानना है कि अभी की स्थिति में बिना आराम किए देश की जनता की सेवा करना ही परम धर्म है.
कंचन ने कहा कि जब देश काला धन से परेशान है, उस समय बैंक कर्मियों को जिम्मेदारी से अपनी भूमिका निभानी है.
TOI says one person died waiting in Queue of HSBC ATM;bank denies any ATM in the area – Best of Live News and Articles
TOI published an article with the title “Hapless city hunts for change, 2,000 bill is all it gets” where is it said “A 73-year-old resident of Mulund, Vishwanath Vartak, died at the threshold of HSBC… Read more…
ये होती है काम के प्रति निष्ठा … …
Leave a Reply