मोबाइल से जुडी कई ऐसी बातें – कुछ अनुभव – mobile se judi jankari , बेशक आज के दौर में मोबाईल एक वरदान है पर कई बार हम दुरुपयोग करके इसे अभिशाप बना देते हैंं
मोबाइल से जुडी कई ऐसी बातें – कुछ अनुभव
बात उन समय की है जब मोबाईल नही हुआ करते थे और लैंड लाईन का बोलबाला था … और हमें अगर किसी से बाहर यानि दूसरे शहर में बात करनी होती तो एक्सचेंज से कॉल बुक करवानी पडती और वो तीन मिनट की होती थी इसलिए बात करते करते अगर हमे और आगे करनी होती तो एक्स्चेंज में रिक्वेस्ट की जाती कि तीन मिनट और आगे कर दीजिए…
मोबाईल फोन , मोबाइल के फायदे और नुकसान , मोबाइल का उपयोग और दुरुपयोग , मोबाइल फोन के लाभ और हानियाँ , मोबाइल फोन के महत्व , मोबाइल सुविधा या असुविधा , मोबाइल फोन के लाभ और हानि , बीएसएनएल ब्रॉडबैंड free calling, बीएसएनएल ऑफर्स , बीएसएनएल नई प्लान्स , बीएसएनएल फ्री कालिंग , bsnl landline plans with broadband, मोबाइल से जुडी कई ऐसी बातें ,
फिर देखते ही देखते मोबाईल क्रांति आ गई और जो लैंड लाईन का एक सीमित दायरा था कि जितनी तार है वही तक जा सकते हैं मोबाईल ने नए आयाम दिए.. और आज न सिर्फ हम इससे जुड गए है बल्कि बुरी तरह जकड गए हैं …
अब आप सोच रहे होंगें कि मैने बुरी तरह जकड शब्द किसलिए इस्तेमाल किया … वो इसलिए कि कई बार ऐसे अनुभवों से दो चार होना पडता है कि यही शब्द सही लगा …
मोबाइल से जुडी कई ऐसी बातें
कुछ ऐसा हुआ कि …
हुआ ये कि आज मैं सुबह मार्किट गई .. जिस शॉप पर गई वो shopkeeper फोन पर बात कर रहे थे. मेरे कुछ पल इंतजार के बाद उन्होने मुझे इशारे से पूछा क्या चाहिए … मैने कहा कि आप फोन पर बात कर लीजिए कोई बात नही इस पर उन्होने फिर पूछा कि क्या चाहिए और मोबाईल कंधे पर टिका लिया गर्दन टेढी की और बात करते रहे और मुझे सारा सामान भी दे दिया …
इसी बीच में दो कस्टमर्स और आ गए और वो जुटे रहे बात करने मे और सामान देने मे …
वाहन चलाते समय हीरो बनने के चक्कर में
सामान लेकर बाहर आई तो मेरे सामने दो मोटरसाईकिल वाले आमने सामने से आ रहे थे एक शायद बात करता आ रहा था और दूसरा कोई देख रहा था मोबाईल पर … दोनों की टक्कर हुई और बुरी तरह गिरे …देख कर इतना दुख हुआ कि हम सुधर नही सकते …
तो ये बात मैं बताने के लिए मणि के घर चली गई …
घर पर भी ये मोबाइल पीछा नही छोडता
उसके घर गई तो वो kitchen में थी … फोन कंधे पर रख कर आराम से खाना भी बना रही थी और बात भी कर रही थी …
कुछ ऐसे बोल रही थी बस … जी … सब ठीक … और … आप बताईए… जी सब ठीक … हां आप बताईए… मैने इशारे से बोला कि जा रही हूं फिर आऊगी … इस पर उसने मेरा हाथ पकड लिया और हैलो आवाज नही आ रही कह कर फोन रख दिया और बोली उसकी आंटी का फोन था…
अक्सर फोन आ जाता है इनका और बात करने को होती नही इसलिए और बताईए सब ठीक ही बोलना पडता है जबसे BSNL ने कालिंग फ्री की है वो इसका जम कर फायदा उठा रही हैं …
बीएसएनएल फ्री कालिंग – Monica Gupta
बीएसएनएल फ्री कालिंग अभी तक बीएसएनएल के नाइट पैक में किसी भी नेटवर्क पर रात में 9 बजे से सुबह 7 बजे तक फ्री कॉल्स का ऑफर थी पर अब हर रविवार Bsnl फ्री कॉल कर read more at monicagupta.info
मोबाइल से जुडी कई ऐसी बातें – कुछ अनुभव के बारे में आपके क्या विचार हैं … ???
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
Leave a Reply