Importance of Appreciation in Life – A Story – आईए Appreciate करें, Appreciation is Important,
Appreciate किसलिए नही करते हम – एक कहानी , importance of appreciation story , appreciate others,
Importance of Appreciation in Life – A Story
कई बार ऐसा होता है कि हमे किसी की कोई बात अच्छी लगती है और हम उसे Appreciate भी करना चाह्ते हैं पर करते नही … अब क्यो ये तो पता नही शायद हमारी ईगो आ जाती है य हमारी झिझक पर सच बात तो ये है कि दिल में बात को कह देना चाहिए.
इसी पर एक कहानी सुना चाह रही हूं पर ये कहानी मैने कही पढी नही बल्कि खुद लिखी है..
क्या है कहानी
बात सुबह सुबह की है 60 साल के राजेश बाबू ने सुबह सुबह करवट ली और हमेशा की तरह अपनी पत्नी मीता को चाय बनाने को कहा और फिर रजाई ढक कर करवट ले ली. कुछ पल उन्होने इंतजार की पर कोई हलचल ना होने पर उन्होने दुबारा आवाज दी. ऐसा कभी भी नही हुआ था इसलिए राजेश बाबू ने लाईट जलाई और मीता को हिलाया पर कोई हलचल ना होने पर ना जाने वो घबरा से गए. रजाई हटाई तो मीता निढाल सी एक ओर पडी थी.
Importance of Appreciation in Life – A Story
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
ना जाने रात ही रात मे क्या हो गया. अचानक मीता का इस तरह से उनकी जिंदगी से हमेशा हमेशा ले लिए चले जाना …. असहनीय था.धीरे धीरे जैसे पता चलता रहा लोग इकठठे होते रहे और उसका अंतिम संस्कार कर दिया. एक हफ्ता किस तरह बीता उन्हे कुछ याद ही नही. दिन रात राजेश बाबू उनकी यादो के सहारे जीने लगे.काश वह तब उसकी कीमत जान पाते.
काश वो तब उसकी प्रशंसा कर पाते. काश …. !!! पर अब बहुत देर हो चुकी थी.
अच्छे लोग भी हैं दुनिया में – एक प्रेरक कहानी – Monica Gupta
अच्छे लोग भी हैं दुनिया में – एक प्रेरक कहानी – अगर हम ये सोच रखते हैं कि इंसानियत खत्म हो गई.. अच्छें इंसान नही हैं अब तो इस कहानी को जरुर पढिए. read more at monicagupta.info
आज राजेश अमेरिका जाने के लिए सामान पैक कर रहे थे. पैक करते करते मीता की फोटो को देख कर अचानक फफक कर रो पडे और बोले मीता मुझे माफ कर दो. प्लीज वापिस आ जाओ . मै तुम्हारे बिना कुछ नही हू. आज जाना है कि मै तुमसे कितना कितना प्यार करता हू… तभी उन्हे किसी मे पीठ से झकोरा. इससे पहले वो खुद को सम्भाल पाते अचानक उनकी आखं खुल गई. मीता उन्हे घबराई हुई आवाज मे उठा रही थी.
वो सब सपना था. एक बार तो उन्हे विश्वास ही नही हुआ पर दूसरे पल उन्होने मीता का हाथ अपने हाथो मे ले लिया पर आखो से आसू लगातार बहे जा रहे थे. बस एक ही बात कह पाए … आई लव यू …. आई लव यू !!!
और मीता नम हुई आखो से अपलक राजेश को ही देखे जा रही थी.
” हम नींद में सपने देखते हैं, लेकिन ईश्वर हमें हर दिन नींद से जगाकर उन सपनों को पूरा करने का एक मौका देते हैं। आप भी जाग जाईए…
Importance of Appreciation in Life – A Story के बारे में आपके क्या विचार हैं ??
Leave a Reply