छोटी शिक्षाप्रद प्रेरक बातें – जिंदगी को बदल सकती हैं – कई बार कुछ काम की बातें जोकि जिंदगी से जुडी होती हैं इसलिए जानना जरुरी हो जाता है- प्रेरक बातें जिंदगी को बदल सकती हैं.
छोटी शिक्षाप्रद प्रेरक बातें जिंदगी को बदल सकती हैं
नेट भी भरा पडा है प्रेरक प्रसंग कहानियाँ , प्रेरक लघु कहानियां , अनमोल वचन हिन्दी , अनमोल वचन अनमोल विचार , अनमोल बातें , कुछ ज्ञान की बाते , ज्ञानवर्धक बाते , काम की बातें , कुछ काम की बातें से पर जरुरत पढने की ही नही बल्कि उसे अपने जीवन में उतारने की भी होनी चाहिए …
क्या हो अगर ऐसा हो जाए तो ???
अगर अचानक हमें कोई बहुत अपनेपन से मिले पर हमें ये याद ही न आ रहा हो कि ये है कौन (जैसा कई बार होता है) .. कि देखा देखा तो है पर याद नही आ रहा कि है कौन ?? तो ऐसे में क्या करना चाहिए … पूछ्ना चाहिए कि आप कौन ? बिना स्माईल दिए सामने से हट जाना चाहिए या फिर उसी अपनेपन और गर्मजोशी के साथ मिलना चाहिए … ???
कल एक प्रोग्राम् में जाना हुआ . वहां बहुत रश था … उसी भीड मे एक बुजुर्ग महिला दूर खडी मुझे स्माईल दे रही थी .. मुझे ध्यान ही नही आ रहा था कि इन्हें कहां देखा है ये कौन है … उन्होने मेरी तरफ बहुत आत्मीयता से देख कर हाथ वेव भी किया …
मुझे बिल्कुल ध्यान नही आ रहा था कि ये है कौन … तभी मुझे एक बात याद आई जो मैने बहुत समय पहले टीवी पर देखी थी उसमें फिल्म स्टार बता रहे होते हैं अपनी जिंदगी से जुडा एक अनुभव कि एक बार एयरपोर्ट पर एक आदमी उनसे बहुत गर्मजोशी से मिलता है पर उन्हें बिल्कुल याद नही आता कि ये कौन हैं इनसे कहां मिलें हैं इसलिए अगर उससे पूछेगें कि आप कौन मैने पहचाना नही तो उस समय उस व्यक्ति की भावनाएं आहत हो सकती थी इसलिए वो भी उसी आदमी से उतनी ही गर्म जोशी से मिले और पूछा कि हाल चाल कैसे हैं और बातों ही बातों में याद भी आ गया कि ये कौन हैं …
इसलिए मैने भी उन महिला को स्माईल दी और पूछा कि आप कैसी हैं घर पर सब कैसे हैं जब उन्होने एक नाम लिया तो मुझे याद आ गया कि ये मेरी बहुत पुरानी सहेली की मम्मी हैं इसलिए कई बार ऐसा हम सभी के साथ होता है कि हमें याद ही नही आता तो ऐसे समय में इग्नोर न करके अंजान बने रहने की बजाय रिस्पांस जरुर देना चाहिए…
छोटी शिक्षाप्रद प्रेरक बातें
टीवी हो या इंटर नेट हमे बहुत कुछ सीखने को मिल जाता है … कुछ बेहद खूबसूरत मैसेज भी पढे
जीवन की त्रासदी ये नही कि हम अपने लक्ष्य तक न पहुंच पाए बल्कि त्रासदी तो तब है जब हमारा कोई लक्ष्य ही न हो
मंज़िलों को हाँसिल करने वाले कभी देर तक सोया नहीं करते.. आगे वो बढ़ते हैं जो सूरज को जगाते है
वो पीछे रह जाते हैं……जिनको सूरज जगाता है
हिम्मत हार के बैठना ये हमें मंजूर नही बेशक मंजिल दूर है हमसे पर हम मंजिल से दूर नही
आदमी की सोच और नसीहत समय समय पर बदलती रहती है।
चाय में मक्खी गिर जाये तो चाय फेंक देते हैं ।
अगर देशी घी में मक्खी गिर जाये तो मक्खी को फेंक देते हैं।
दूसरों को समझना चाहते हैं तो आखें खुली रखिए और खुद को समझने के लिए बंद …!!!
गलत लोग सभी के जीवन में आते हैं पर सीख सही देकर जाते हैं
अच्छे काम करते रहिये चाहे लोग तारीफ करें या न करें आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है ‘सूरज’ फिर भी उगता हैं.
और मुस्कुराहट हमारी खूबसूरती में सुधार लाने का सबसे सस्ता तरीका है इसलिए मुस्कुराते रहिए पॉजीटिव रहिए
Importance of Appreciation in Life – A Story – Monica Gupta
Importance of Appreciation in Life – A Story – आईए Appreciate करें, appreciate others, Appreciate किसलिए नही करते हम आईए इसी बारे में सुने एक कहानी और जरुर read more at monicagupta.info
छोटी शिक्षाप्रद प्रेरक बातें – जिंदगी को बदल सकती हैं कैसा लगा जरुर बताईएगा …
Subscribe to my channel for more videos:
Leave a Reply