सोशल मीडिया का समाज पर असर कितना – सोशल मीडिया बहुत सक्रिय होता जा रहा है बेशक नई नई बाते पढने सुनने को मिलती है पर कई बार confusion भी हो जाती है क्या confusion ??? ये जानने के लिए सुनना पडेगा और अपनी राय भी दीजिए कि अगर आप ऐसी situation मे होते तो क्या करते ..
सोशल मीडिया का समाज पर असर कितना
सडक पर traffic हो तो अच्छा नही लगता … सोशल मीडिया पर traffic हो तो अच्छा लगता है … हमे वायरल हो जाए तो अच्छा नही लगता पर कोई पोस्ट वायरल हो जाए तो अपनी बात बहुत जल्दी convey हो जाती है ये internet इंटरनेट की दुनिया है ही ऐसी …
सोशल मीडिया के फायदे और नुकसान
दिन रात लगातार सोशल मीडिया बहुत सक्रिय होता जा रहा है और और नई नई बाते पढने को मिलती है जानकारी मिलती है … कई बार confusion भी हो जाती है ..
ऐसा ही कुछ मेरे साथ भी हुआ आज की बात है फेसबुक पर किसी ने लिखा हुआ था अगर आप सफर कर रहे हों और अगर कोई भिखारी खाना मांगें तो देना नही वरना मुसीबत बन जाएगी … एक ऐसा गैंग आया हुआ है कि जो आपसे खाना मांगते हैं आप देते हैं फिर वो खाता है और ऐसी एक्टिंग करता है जैसे खा कर मुंह से झाग निकल रहे हो और वो तडपने का नाटक करता है …
सोशल मीडिया का समाज पर असर कितना
वो पुलिस केस में फसवाने की धमकी देते हैं और पुलिस भी उनसे मिली होती है… फिर आपको पैसा देकर पीछा छुडवाना पडता है … मैने कमेंट में हैरानी जताई … और लिखा कि बहुत बहुत धन्यवाद जानकारी के लिए …
अरे बाप रे..इतने में door bell हुई ,,, हाथ में mobile लिए मैं बाहर गई दो भिखारी जैसे बाबा लोग बाहर खडे थे बोल रहे थे कि कुछ खाने को दे दो … मैं जैसे ही मुडी कि कुछ देती हूं और रोटी निकाल भी दी थी तभी ध्यान आया वो मैसेज … अब मन में आ रहा है कि दू न दू … शायद ये वही गिरोह न हो … जो शहर मे भी आ गया हो..
एक परोपकारी मन कह रहा है कि खाना दे दू दूसरा मीडिया से जुडा मन कह रहा है न बिल्कुल न … इतने में वो बाबा बोले बेटी कोई बात नही … नही है तो .. भगवान तुम्हारा भला करे.. और आशीर्वाद देते वो आगे चले गए .. और मैं खडे सोचती ही रह गई …
इतने में एक और मैसेज आया कि दान पुण्य करते रहना चाहिए …
तो ऐसे हो जाता है confusion क्या करें ये नेट की दुनिया है ही ऐसी …
सोशल मीडिया बनाम डिप्रेशन -सोशल मीडिया का समाज पर प्रभाव – Monica Gupta
सोशल मीडिया बनाम डिप्रेशन – सोशल मीडिया का युवाओं पर प्रभाव 9 क्लास में पढने वाली लडकी के जीवन में फेसबुक, टविटर, वटस अप , मैसेज मोबाईल बहुत भयंकर असर डाल read more at monicagupta.info
सोशल मीडिया का समाज पर असर कितना आपको कैसा लगा ??
Subscribe to my channel for more videos:
Leave a Reply