प्रेरणादायक लघु हिंदी कहानी – अच्छा काम करते रहो, prernadayak laghu hindi kahani क्या वाकई हमें नेक काम करना चाहिए क्या वाकई अच्छे काम का नतीजा अच्छा ही होता है ?? अच्छे काम करने चाहिए… कभी किसी का बुरा नही करना चाहिए … ऐसी बाते अगर हम किसी को समझाए तो भाषण लगता है और किसी को बोरिंग भी लग सकता है पर कहानी के माध्यम से अच्छा भी लगता है और समझ भी आ जाता है तो मैं भी ऐसी एक कहानी जोकि नेट पर पढी सुनाती हूं …
प्रेरणादायक लघु हिंदी कहानी – अच्छा काम करते रहो
एक बार एक राजा अपने मंत्रियों को बुला कर कहते हैं कि ये तीन थैले ले जाओ और इसमे फल भर कर लाओ … तीनो थैले लेते हैं और बाग में चले जाते हैं पहला मंत्री खूब ताजे फल भर लेता है दूसरा सोचता है कि कौन सा राजा इसे देखेंगें इसलिए उसमें ताजे फल के साथ पुराने सूखे, कच्चे या ज्यादा पक्के फल भर लेता है और तीसरा मंत्री सोचता है कि कौन सा राज ऐसे देखेंगें इसलिए दो चार फल के साथ घास फूस और कुछ पत्थर भी भर लेता है …
अगले दिन महल जाते है राजा पूछ्ते हैं कि आप ले आए .. वो बोले जी हां हम ले आए … राजा उनका थैला नही देखते और आदेश देते हैं कि तीनो को अपने अपने थैले के साथ 1 महीने के लिए अलग अलग जेल में बंद कर दिया जाए बोलते हैं…
अब … जो पहला मंत्री था उसने अपने फल आराम से खाए दूसरा कुछ समय तक तो ठीक रहा पर सूखे, कच्चे, पक्के फल खाकर बीमार पड गया वही तीसरा … उसके पास पत्थर और घास फूस ही था और वो जल्दी मर गया ..
अब प्रश्न ये हैं कि हम क्या जमा कर रहे हैं आप ये मान लीजिए कि हम जीवन रुपी बाग में हैं ये हमारे ऊपर है कि अच्छे कर्म करें या बुरे कर्म … जो भी हम जमा कर रहे हैं वही हमारे काम आएगा …
अच्छा काम करते रहो कोई सम्मान करे या न करें, क्योकि सूर्य उदय तब भी होता हैं जब करोडो लोग सोये होते हैं !!!
वैसे एक बात ये भी है कि जो व्यक्ति दूसरो की भलाई करता है वो अपनी भलाई सुनिश्चित कर लेता है
https://www.facebook.com/linkmonicagupta
प्रेरणादायक लघु कहानी , हिंदी कहानी , कहानी प्रेरणादायक hai , अच्छी कहानियां , कहानियां ही कहानियां , कहानियां प्रचलित ,
प्रेरणादायक लघु हिंदी कहानी – अच्छा काम करते रहो ,
अच्छे काम करो , अच्छा काम करते रहो , अच्छे काम करने , कर्म ही इंसान की पहचान है , अच्छे इंसान की पहचान , अच्छे गुण , अच्छे व्यक्ति के गुण , इंसान की पहचान , कर्म ही इंसान की पहचान है , कर्म ही पूजा है , नेक कर्म , नेकी की राह, नेकी की राहों पे तू चल,
Leave a Reply