टॉयलेट में मोबाइल ले जाना खुले में शौच जाने जितना खतरनाक – अपने शरीर और स्वास्थ्य पर न ही पर बेचारे मोबाइल पर तो रहम खाईए .. उस बेचारे को किसलिए बीमार कर रहें हैं
टॉयलेट में मोबाइल ले जाना खुले में शौच जाने जितना खतरनाक
जितना बाहर शौच के लिए जाना खतरनाक है उतना ही टॉयलेट में मोबाइल फोन ले जाना खतरनाक है …आजकल हमें हमे हर समय मोबाइल चाहिए चाहे टीवी देख रहे हो, खाना खा रहे हो ड्राईव कर रहे हों और बहुत लोग तो उसे टॉयलेट में भी ले जाते हैं जोकि बहुत खतरनाक हो सकता है
टॉयलेट में मोबाइल ले जाना खुले में शौच जाने जितना खतरनाक
Subscribe to my channel for more videos:
https://monicagupta.info/subscribe-youtube-channel
माइक्रोबायलॉजी के प्रोफेसरों ने बताया है कि ऐसी जगह पर कई सारे कीटाणु, पैथोजेन औऱ बैकटीरिया पैदा होते हैं और वो शरीर को बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं और शरीर को बीमार कर सकते हैं … अक्सर हम सोचते हैं बाथरुम साफ है या टोयलेट साफ है पर वहां छिपी गंदगी हमें दिखाई नही देती जोकि बहुत नुकसान दायक हो सकती है … इसलिए बाथरूम जाएं तो फोन न साथ ले जाएं
आप कितना भी ख्याल रख लें पर चाहे वो टॉयलेट पेपर ही क्यों न हो जर्मस फोन में लग ही जाते हैं और जब हम उसे कान पर लगाते है तो हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं इसलिए इससे बचना चाहिए
और अगर फिर न समझ आए तो अपना न सोचे तो ये सोच लें कि बेचारा मोबाइल खराब हो जाएगा … उस पर रहम खाईए .. बाथरूम में फोन ले जाने की आदत से हमारा टॉयलेट टाइम भी बढ़ा सकती है। आप ये सोच लीजिए कि बाथरूम में फोन ले जाने से कई बार डिस्प्ले डैमेज का भी खतरा रहता है। कई बार गीले हाथ पड़ने से स्क्रीन को नुकसान पहुंच सकता है। गीला होने मॉश्चर यानि नमी आ जाने को जो आपके फोन को पूरी तरह से डेड कर सकता है… बाकि आप खुद समझदार हैं .
रोगों से बचने के उपाय , स्वच्छता का रखो ख्याल, हमारा शरीर और स्वच्छता , स्वच्छता कितनी जरुरी, शरीर और स्वच्छता , बीमारियों से बचने, टॉयलेट में मोबाइल फोन ले जाना खुले में शौच जाने जितना खतरनाक
Leave a Reply