How to Improve Husband Wife Relationship – पति पत्नी के रिश्ते को बेहतर कैसे बनाएं – Monica Gupta – How to Improve Husband Wife Relationship – पति पत्नी के रिश्ते को बेहतर कैसे बनाएं – #MonicaGuptaVideos – अगर मैं आपसे पूछू कि क्या आपको आपको लडाई झगडा पसंद है या आराम से जिंदगी बितानी पसंद है?? तो यकीनन आपका जवाब होगा कि अरे लडाई झगडा किसे पसंद होता है सभी चाह्ते हैं आराम की जिंदगी बिताना .. बिल्कुल सही बात पर कुछ लोग समझते ही नही है जब देखो हमेशा तू तू, मैं मैं ही लगी रहती है… खासतौर पर अगर मैं पति और पत्नी के रिश्ते की बात करु तो सुबह आफिस जाने से पहले लडना और वापिस आने पर फिर झगडा…क्या फायदा है इससे .. कुछ फायदा नही … ये सुबह शाम की खिचखिच कम हो सकती है अगर वो कुछ बातों का ख्याल रखें.. रिश्ते बेहतर बनें उसके लिए कुछ बातों का दोनों को ख्याल रखना चाहिए
How to Improve Husband Wife Relationship – पति पत्नी के रिश्ते को बेहतर कैसे बनाएं –
1. बात करने का तरीका… झगडे का सबसे बडा कारण होता है पति या पत्नी का बात करने का तरीका.. tone बात बात पर ताना कसना… जबकि अगर कोई गुस्से वाली बात हो भी गई है झगडे वाली बात हो ही गई है तो बोल सही रखे व्यंग्य करके बोलेंगें मजाक उडाने के लहजे से बोलेगें तो बुरा तो लगेगा ही..
बात बात पर नाराजगी, blaming जरा भी सही नही… मान लीजिए कोई आदमी जो सरकारी दफ्तर में काम करता है और वो ईमानदार है और झूठ नही बोल सकते तो पत्नी क्या कह्ती हैं यही है सबसे राजा हरिश्चंद्र.. क्या हो गया अगर मां की झूठी बीमारी की बात करके पैसा मांग लेते.. दुख उठा लेंगे पर सच्चाई को नही छोडेंगें… जबकि साथ देना चाहिए अगर वो ईमानदार हैं…
या पति बोलेगें आज तो साले साहब आए थे क्या क्या लाए हैं हमारे लिए जरा दिखाओ तो…
2. रिश्ता बनाए रखने के लिए polite होना जरुरी है.. polite बनने में क्या शर्म?? बल्कि अच्छा ही लगता है इससे हमेशा रिश्ते सुधरते हैं ना कि बिगडते हैं.. हमेशा demand रखना भी सही नही.. मान लीजिए एक पत्नी कहती हैं पति से मुझे नही पता मुझे छुट्टियों में धूमने बाहर जाना ही जाना है मैं कुछ नही सुनूगी
या फिर वही इसी बात कहो कहें कि क्या अब की बार हम बाहर घूमने चले छुटटियों में बहुत समय हो गया कहीं बाहर नही गए.. थोडा चेंज हो जाएगा..
इस बात का कितना असर पडेगा… ऐसे बोलने से रिश्तें ही सुधरते हैं.. तो अगर demand की बजाय request करके बात करेंगें तो बहुत फर्क पडेगा..
3. कुछ बातों में सोशल मीडिया से दूरी जरुरी है…
बेशक सोशल मीडिया अपनी बात रखने का बेहतरीन मंच है पर हर बात यहां शेयर करना भी समझदारी नही.. खासकर आपसी झगडा.. बहुत लोग लिख देते हैं खास तौर पर महिलाएं.. ज्यादा कमेंट के चक्कर में या ज्यादा हमदर्दी मिलेगी के चक्कर में कि
मन उदास है.. रोंदू वाली स्माईली डाल दी… फिर पूछते है कि क्या हुआ तो लिख भी देते हैं कि छुटिटयों में कही धूमने नही लेकर जा रहे.. इसलिए.. फिर क्या होता है लोग मजे लेते हैं उन्हें एक चटपटा टोपिक मिल जाता है… आपकी तो सुलह जो हो सकती थी उसका चांस भी चला जाता है.. ये सही मंच नही है अपनी बात शेयर करने का. झगडे छोटे हो या बडे मिल बैठ कर ही सुलझाएं तो ज्यादा बेहतर होता है.
4. परिवार के traditions को निभाना चाहिए
कई बार झगडे की वजह ये भी होती है कि मेरे मम्मी साईड पर ये पूजा पाठ नही होता था या व्रत नही रखते थे तो मैं भी नही रखूंगी… या ये मेरे बस का नही है… जबकि कुछ रीति रिवाज मानने से आपसी प्यार ही बढता है.. जैसा कि मान लीजिए करवा चौथ का व्रत.. इन्हे करने से निभाने से प्यार ही बढता है कम नही होता.. एक तो महिला मना करे कि मैं तो प्यासी नही रह सकती और एक तरफ पति बोले कि तुम मत रखो कैसे रहोगी सारा दिन बिना खाए पीए.. चलो मैं भी व्रत रखता हूं तुम्हारे साथ… रात को एक साथ ही खाएगें !!
5. रिश्ते को for granted भी नही लेना चाहिए
कई बार हम रिश्ते को for granted ले लेते हैं बहुत ज्यादा उम्मीद लगा लेते हैं और फिर दुख होता है.. मान लीजिए एक पत्नी खाना बनाती है और हर रोज उम्मीद रखती है कि पति तो तारीफ करेगें ही करेंगें.. पर वो नही करते.. और जब तारीफ नही मिलती तो मन खराब हो जाता है तो.. for granted न लेकर ऐसे में बोल देना चाहिए कि मुझे लगा था कि आप तारीफ करेंगें अगर करते तो मुझे बहुत खुशी होती… इसलिए कह भी देना चाहिए पर टोन ठीक रखते हुए तो रिश्ता मजबूत हो सकता है..
6. मेरा तुम्हारा / मायका बनाम ससुराल
कई बार झगडे की वजह बनता है मेरा घर तुम्हारा घर यानि मायका और ससुराल.. मेरे घर में ऐसा नही होता… तुम्हारे घर में ऐसा होता है तो एक दूसरे के घरों को जानने को कोशिश करनी चाहिए.. जो अच्छी आदतें हैं उसे अपनाना चाहिए और जो लगता है कि सही नही है उसे अपने घर में दूर करने का प्रयास करना चाहिए. जैसा मान लीजिए एक महिला की ससुराल में खाने से पहले प्रार्थना करते हैं तो अच्छी बाते जरुर ग्रहण करनी चाहिए…
7. झगडे लम्बे नही खींचने चाहिए.. छोटी मोटी नोक झोंक तो होती ही रहती है पर इसे लम्बा नही खीचना चाहिए क्योकि बात दो परिवारों की हो अजती है और असर हर घर परिवार के सदस्य पर पडता है. झगडा हो भी जाए तो मिल बैठ कर सुलझा लेना चाहिए.. मैसेज कर देना चाहिए सॉरी का.. सोरी थंक्स .. बहुत खूबसूरत शब्द हैं इनका इस्तेमाल करते रहना चाहिए… परफेक्ट कोई भी नही … यही सोच कर जोडने की कोशिश में ही रहना चाहिए…
पत्तों सी होती है कई रिश्तों की उम्र, आज हरे, कल सूख जाएं……क्यों ना जड़ों से सीखें.. रिश्तेदारी निभाना….!
How to Improve Husband Wife Relationship – पति पत्नी के रिश्ते को बेहतर कैसे बनाएं –
Leave a Reply