Prerak kahani In Hindi – video – नियत का फल – प्रेरक कहानी – Niyat Ka Phal – Inspirational Story – जिंदगी में बहुत बार उतार चढाव आते हैं पर जरुरत होती है अपनी नियत साफ रखने की… अगर नियत साफ रहेगी फिर कोई फ्रिक नही… फल नियत के हिसाब से ही मिलता है.. इस बारे में एक कहानी जो कुछ समय पहले मैंने पढी वो शेयर कर रही हूं…
Prerak kahani In Hindi – video – नियत का फल – प्रेरक कहानी
असल में, कहानियां अपनी बात कहने का सशक्त मध्यम है… तो कहानी है कि बहुत पुराने समय की.. एक बार बात है एक राजा अपनी प्रजा का हाल-चाल पूछने के लिए गाँवो में घूम रहे थे.. वो इसलिए घूमते थे ताकि सच्चाई पता चल जाए… नही तो राजा तक सच्चाई पहुचती ही नही…
घूमते-घूमते राजा का कुरता झाडी में अटक कर फस गया और फट गया अब राजा वापिस तो लौटना नही चाह्ते थे तो उन्होनें अपने मंत्री से कहा, पता करो की इस गाँव में कौन सा दर्जी हैं जो इसे सिल सके,… मंत्री ने पता किया , उस गाँव में सिर्फ एक दर्जी था, जो कपडे सिलने का काम करता था…
उसको राजा के सामने ले जाया गया,, राजा ने कहा, क्या इसे सिल सकते हो,,, दर्जी ने कहा,यह कोई मुश्किल काम नहीं है, उसने फटाफट सिल दिया। राजा ने दर्जी से पूछा कितने पैसे दूँ ?
दरजी ने कहा, महाराज रहने दो छोटा सा काम था, कर दिया आप तो हमारे महाराज है जो कुछ मेरे पास है वो आपका ही तो दिया है । उसने मन में सोचा कि उसने तो सिर्फ धागा ही लगाया हैं
फिर भी वो ठहरा राजा … बोला..
राजा ने फिर से दर्जी को कहा, नहीं नहीं बोलो कितने पैसे दूँ ? दर्जी ने सोचा 1 रूपये मांग लेता हूँ, फिर मन में सोचा कि कहीं राजा यह ने सोच लें, कि मुझ से 1 रुपये ले रहा हैं, तो गाँव वालों से कितना लेता होगा क्योंकि उस जमाने में 1 रुपये की कीमत बहुत होती थी
दर्जी ने राजा से कहा, महाराज जो भी आपको उचित लगे वह दे दो, अब था तो राजा को ही कुछ सोचकर अपने हिसाब से दरजी को देना था।
कहीं देने में उसकी पोजीशन ख़राब न हो जाये उसने अपने मंत्री से कहा – इस दर्जी को २ गाँव दे दों यह हमारा हुकम है
कहाँ वो दर्जी सिर्फ २ रुपये की मांग कर रहा था, और कहाँ राजा ने उसको २ गाँव दे दिए, तो मिल गया उसे नियत का फल… नियत साफ रखी और सब राजा जी पर छोड दिया और… हम अकसर कई मौके पर लालच कर जाते हैं… जोकि नही करना चाहिए…
व्यक्ति साधनों से नही साधन से अच्छा बनता है
भवनों से नही भावना से अच्छा बनता है
उच्चारण से नही उच्च आचरण से अच्छा बनता है…
Prerak kahani In Hindi – video – नियत का फल – प्रेरक कहानी
Leave a Reply