Habits that Make you Wise – आदतें जो आपको बुद्धिमान बनाती हैं – Habits of Wise People – Monica Gupta – कुछ आदतें जो हमें बुद्धिमान बनाती हैं… ऐसा तो दुनिया में कोई नही जो बुद्धिमान या समझदार न कहलवाना न चाहता हो… अक्सर हम अपने घर परिवार में, सोसाईटी या अपने सर्कल में कुछ ऐसा कर जाते हैं जिससे हमें या तो बुद्दिमान या smart or dumb की उपाधि मिल जाती है.. तो आज मैं आपको बुद्धिमान लोगो की क्या पहचान होती है… बातेंं तो बहुत है… मैं आपको 9 बातें बता रही हूं
Habits that Make you Wise – आदतें जो आपको बुद्धिमान बनाती हैं
1. जहां जरुरत नही हो वहां नही बोलते… जैसे मान लीजिए दो लोग किसी बारे में उलझ रहे हैं बहस कर रहे हैं बुद्धिमान चुप खडा रहेगा…शांत और खामोश रहेगा… और इसी के साथ साथ अगर कोई उन्हें उकसा रहा हो तो भी शांत रहते हैं अपनी एनर्जी फालतू argue बहस में वेस्ट नही करते… वहां से चुपचाप खिसक जाते है…
2. अगर किसी के लिए कुछ काम कर रहे हैं तो निस्वार्थ भावना से करते हैं.. नेकी कर कुए में डाल… जताते नही… देखो मैंनें ये किया.. मेरे दोस्त को जरुरत थी.. मैंनें उसे नौकरी दिलवाई.. इससे जो भी आपने काम किया है वो महत्ता खो देगा… मैने उसे रहने के लिए घर दिया… कुछ समय पहले एक कार्यक्रम में गई हुई थी. वहां एक लेडी मुझे एक दूसरी के पास ले गई कि तुझे एक चीज दिखाती हूं फिर बोली ये साडी अच्छी लग रही है .. वाकई वो बहुत खूबसूरत थी.. मैने भी कहा कि हां .. तो वो बोली.. मेरी है ये.. इसके पास कोई पार्टी साडी ही नहे थी.. मैने दी…
3. न over promise करें और न under deliver – जैसा कि मान लीजिए एक दोस्त को 1 लाख की जरुरत है…मैं बोलती हूं कि मैं दे दूंगी जबकि मैं पचास हजार से ज्यादा नही दे सकती फिर क्या होता है मैं देती भी उसे पचास हजार ही हूं.. ये होता है इसलिए न ओवर promise करें ना under deliver
4. बजट budget के हिसाब से चलते हैं – बजट से ज्यादा जब कोई चीज लग रही हो तो नही खरीदते.. जैसा कि मान लीजिए स्मार्ट फोन चाहिए पर अगर वो लिया तो बजट बिगड जाएगा.. और तनाव होगा वो अलग.. तो ऐसे में अच्छा नोर्मल फोन खरीदना ही समझदारी है.. जब बजट होगा तब वो भी खरीदा जाएगा… stress-free
5. जो plan बना रहे हैं वो advance में किसी से शेयर नही करते… जैसे मान लिजिए एक बच्चा है उसके माता पिता उसे विदेश में भेजना चाह रहे है पढने के लिए… सभी को बता दिया और वही उसका एडमिशन हुआ ही नही… इससे क्या होगा.. आप एक बार कर लीजिए फिर बताने में कोई दिक्कत नही पर पहले से ही… फिर बच्चे के मन पर क्या असर होगा… मजाक बन जाएगा.. लोग पूछेगें तो बेहतर यही है कि शेयर नही किया जाए.. बस खामोशी से मेहनत करते रहने चाहिए…
6. समय वेस्ट नही करते… क्रिएटिव करते रहते हैं.. कुछ ऐसी चीजे करते हैं जो काम की हों… ऐसा नही कि बस टीवी देखे जा रहे है… सोए चले जा रहे है… फोन कर रहे हैं तो किए जा रहे हैं.. चैटिंग कर रहे हैं तो किए चले जा रहे हैं.. कुछ न कुछ क्रिएटिव करते है.. कुछ पसंद का काम और नही तो उससे मिलती जुलती जैसा कि अच्छी वीडियोज देखना… देखना भी और उन्हें Subscribe भी करना ताकि आगे भी ऐसी जानकारी मिलती रहे..और भी उसी से मिलती जुलती जानकारी खोजना और न सिर्फ उन्हें खोजना बल्कि शेयर भी करना.. Instead of watching TV, educational वीडियो देखते हैं..
7. अपनी नॉलिज शेयर भी करते हैं.. अपने अनुभव शेयर करते हैं ताकि दूसरे भी उससे सीखें.. अगर कोई गलती हुई उसे भी ताकि दूसरे उससे सीख लें और अगर कोई काम आने वाली बात है तो वो है ही… जैसे मान लीजिए एक व्यक्ति हमेशा कार चलाते समय मोबाइल इस्तेमाल करता था जब उसका एक्सीडेंट हुआ तब पता चला तब दूसरे को सीख देने लगा.. एक महिला को कैंसर हुआ उससे उससे कैसे बाहर आई .. उन बातों से मोटिवेट कर रही है… ताकि दूसरो को हिम्मत मिले..
8. किसी की insult नही करते और न ही किसी का मजाक उडाते हैं…शांत रहते हैं और बजाय बोलने के समझने की कोशिश करते हैं क्योकि जब किसी की insult करते हैं तो खुद भी गुस्सा आना शुरु हो जाता है और बहुत कुछ ऐसा बोल जाते हैं तो नही बोलना चाहिए तो ऐसा कोई काम ही नही करते…
9. कोई काम नही कर पाए तो दूसरे पर blame या responsibility नही डालते कि इसकी वजह से हुआ.. यानि अपनी गलती मन लेते हैं.. जैसे कि रास्ते में बहुत रश था इसलिए देर हो गई.. तो जल्दी निकलना चाहिए था.. सहजता से अपनी गलती स्वीकार कर लेते हैं… कोई गलती होती है तो….
Habits that Make you Wise – आदतें जो आपको बुद्धिमान बनाती हैं – Habits of Wise People – Monica Gupta
Leave a Reply