Change Your Life by Changing Your Way of Thinking – सोचने का नजरिया – Way of Thinking – Monica Gupta – बहुत बार ऐसा होता है कि हमारे सामने कोई situation ऐसी आती है कि हम घबरा जाते हैं हिम्मत हार जाते हैं टूट जाते हैं निराश और उदास हो जाते हैं तो ऐसे में अगर अपना नजरिया बदल लिया जाए तो उसे देखने का ढंग ही बदल लिया जाए तो हिम्मत आ जाती है.. चलिए अपनी बात समझाने के लिए मैं आपको एक प्रसंग सुनाती हूं जो मैंनें कुछ समय पहले ही पढा था..
Change Your Life by Changing Your Way of Thinking – सोचने का नजरिया –
एक aged पति पत्नी थे. पत्नी कुछ दिनों से देख रही थी कि उसके पति बहुत चुपचुप से रहने लगे हैं.. जैसे हिम्मत हार जाते है एक दम निराश.. उसने बहुत बार पूछ्ना चाहा पर वो कुछ नही बोलते थे.. एक शाम जब वो अपना काम निबटा कर कमरे में गई तो वो अपनी डॉयरी में कुछ लिख रहे थे.. वो चुपचाप उनके पीछे खडी हो गई और देखने लगी कि क्या लिख रहे हैं…
उन्होने पहली बात लिखी कि
मेरा गाल ब्लैडर Gallbladder का आपरेशन हुआ और उसे निकाल दिया गया… जिसके कारण बहुत लंबे समय तक बिस्तर पर रहना पड़ा…
दूसरी बात उन्होनें लिखी कि मेरे पिता मुझे हमेशा के लिए छोड कर भगवान के पास चले गए..
तीसरी बात लिखी कि एक संस्था में 30 साल नौकरी की अब 60 साल का होते ही मुझे हटा दिया गया.
चौथी बात लिखी कि मेरी बेटी के घर चोरी हो गई.. लाखों का कीमती सामान चोरी हो गया..
फिर लिखा.. कितनी परीक्षा लेगा हे ईश्वर !! बहुत बुरा समय चल रहा है.. बहुत खराब समय चल रहा है… !!
पत्नी ने उसे पढा और चुपचाप बाहर आ गई.. और थोड़ी देर बाद एक दूसरे कागज़ के साथ वापस लौटी और वह कागज़ उसने अपने पति के लिखे हुए कागज़ के साथ रख दिया।
पति ने पत्नी के रखे कागज़ पर देखा चश्मा पहना और पढ़ना शुरु किया..
उसमे लिखा था Gallbladder का आपरेशन हुआ उसे निकाल दिया गया.. शुक्र है कितने समय से दर्द से परेशान था… आखिरकार मुझे उस दर्द से हमेशा हमेशा के लिए छुटकारा मिल ही गया.
दूसरी बात के जवाब में लिखा कि पिता जी 90 साल के थे पर किसी पर आश्रित नही थे ना ही उन्होनें कोई कष्ट झेला अपना सारा काम खुद करते थे.. उस उम्र में ये बात बहुत बडी बात है.. रही बात god के पास जाने की तो वो तो हम सभी ने जाना है.. उन्होंने बहुत अच्छे कर्म किए थे जो इतना अच्छा जीवन मिला…
तीसरी बात उन्होने रिटायरमेंट की लिखी कि अब 30 साल एक की कम्पनी मे काम किया और बहुत दिल लगा कर किया जब रिलीव हुए सेवानिवृत्त हुए तो सभी की आखें नम थी.. ये ही सबसे बडा उपहार है… अब अपने लिए समय निकालेंगें और मिलकर ठाठ की जिंदगी बिताएगें अपने बॉस खुद बनेंगें.. अपने समय का बढ़िया उपयोग करेंगें
अब बात आती है बिटिया के घर चोरी हो गई.. सारा कीमती सामान चला गया पर गनीमत ये रही कि उस समय बिटिया का परिवार घर पर नही था.. अगर होता तो बहुत कुछ हो सकता था.. तो हमें भगवान का शुक्र करना चाहिए कि बहुत बचाव हो गय.. अच्छी नौकरी कर रहे हैं दोनो बेटी और दामाद दुबारा जमा कर लेगें पैसा….
अंत में पत्नी ने लिखा था कुल मिलाकर इस साल भगवान की हम पर बहुत कृपा रही, साल अच्छा बीता। हमारे जीवन में प्रत्येक मनुष्य के समक्ष अनेकों परिस्थितियां आती हैं, उन परिस्थितियों का प्रभाव क्या और कितना पड़ेगा, यह पूरी तरह हमारे सोचने के तरीके पर निर्भर करता है। चीजें वही रहती हैं पर नजरिया बदलने से पूरा परिणाम बदल जाता है। वक़्त को दोष न देते हुए जीवन में सकारात्मक सोच रखे ।
अगर तुम किसी चीज को पसंद नहीं करते हो तो उसे बदल दो . अगर उसे बदल नहीं सकते तो अपना रवैया बदल दो…
जो हो गया सो हो गया.. जो खो गया सो खो गया.. जो खोट थी वो गल गई हो शेष है वो स्वर्ण है
Change Your Life by Changing Your Way of Thinking – सोचने का नजरिया – Way of Thinking – Monica Gupta
Leave a Reply