Habits that Ruin Relationships – आदतें जो रिश्तों को बिगाड़ती हैं – पति पत्नी सम्बन्ध – Bad Relationship Habits – Relationship Advice- जिसे चाहो उससे कुछ मत चाहो.. जिंदगी का साधारण सा फंडा – रिश्ते में अगर में पति पत्नी के रिश्ते की बात करुं तो सभी चाहते हैं कि उनका आपसी रिश्ता, आपसी सम्बंध हमेशा मधुर बने रहें पर कई बार जाने अंजाने कुछ आदतों की वजह से रिश्ते बिगड जाते हैं… तो क्या हैं वो आदतें.. देखा जाएं तो हैं तो बहुत सारी आदतें पर जो बहुत कॉमन हैं आमतौर पर देखी जाती हैं पर समझी नहीं जाती वो आज मैं शेयर कर रही हूं 9 आदतें…
Habits that Ruin Relationships – आदतें जो रिश्तों को बिगाड़ती हैं
1 Taken for granted ले लेना… कैसे ?? आदत क्या होती है कि अपनी feelings को show नहीं करना, कोई बात अच्छी लगी, बुरी लगी, खाने में पसंद न पसंद,,, ये सोचना कि दूसरा समझ ही जाएगा.. हमारी भावनाए इसे समझ आ ही जाएगीं.. और दूसरा समझ नही पाता तो दूरियां बढ जाती हैं… खुल कर बात कीजिए… कल्पना मत कीजिए
2. तुलना करना.. उसकी पत्नी कितनी खूबसूरत है, उसका पति कितना कमाता है, उसका पति उसे बाहर धुमाने ले जाता है, वो अपनी सेहत को लेकर कितने conscious है… इस आदत से शुरु हो जाती है
3. पीठ पीछे बात करने की आदत- एक दूसरे बात करेंगें नही, किसी दूसरे से बात करेंगें या मजाक उडाएगें, हसेंगे.. कमियां निकालेंगें
4. एक दूसरे को criticize करने की आदत… blame लगाएगे कि ये जो काम गलत हुआ ये सिर्फ तुम्हारी वजह से हुआ… फिर appriceate तो करेंगे ही नहीं किसी की अच्छी बात पर और अगर सामने वाले से गलती हो गई तो माफ भी नहीं करेंगें मुंह बना कर रखेंगें, तन कर रहेंगें
5. कुछ जलने की smell आ रही है… फिर बात आती है जैलेस की… जैसे मान लीजिए एक पति ऑफिस में काम करते हैं वहां उनकी co worker हैं.. meeting आदि अकसर एक साह होती है तो पति जलन करेगी.. मान लिजिए पत्नी हैं ऑफिस जाती हैं तो कई बार उनका कुलीग घर तक लिफ्ट दे देता है तो पति को जलन… इस आदत से क्या होगा… ??
6. ज्यादा समय साथ न बिताने की आदत.. या तो ज्यादा समय घर से बाहर रहेंगें दोस्तों के साथ रहेंगें. या फिर घर आएगें तो ऑफिस का काम ले आएगें और उसमे बिजी रहेंगें या सोशल मीडिया.. मोबाइल, मैसेज, वीडियो गेम, टीवी इसमे busy रखते हैं इससे क्या होता है..
7. बहुत ज्यादा नजर रखना.. शक करना, कहां थे, किसके साथ थे, क्या कर रहे थे, ईमानदार नहीं रहते.. बात बात पर झूठ बोलते हैं… और इसका उदाहरण होता है कि बात बात गला साफ करके बोलने की आदत.. इससे लग जाता है कि कहीं न कही कुछ गडबड है…
8. Aggressive रहने की आदत.. बहुत ज्यादा आक्रमक रहना
पहला तो नोर्मल टोन में बात नहीं करना, टोंट करना , तुनक कर बात करना, चिल्लाना फिर हर बात का हिसाब रखना तुमने ये कहा था, दस दिन पहले ये कहा था, ऐसा किया था..
9. एक आदत कि अगर पति पत्नी में आपस में कोई बात हो गई तो बजाय मिल बैठ कर सुलझाने के किसी तीसरे को ले आना, जैसे कि पति पत्नी में कहा सुनी हुई तो पति अपनी मम्मी को ले आए या पत्नी ने अपनी मम्मी के घर फोन कर दिया और वहां से फोन आ रहा है कि आपके बेटे ने मेरी बेटी को ऐसा कहा..
देखिए बहुत साधारण सी बातें हैं पर हम अपनी आदत से इस खूबसूरत रिश्तें को खराब कर देते हैं.. कहासुनी हर घर में होती है.. हम रिश्तों को ओर अधिक बेहतरीन बना सकते है! अपनी सोच में छोटा सा बदलाव करके! कि सामने वाला गलत नही है! सिर्फ हमारी उम्मीद से थोड़ा अलग हैं…दिल बड़ा होना चाहिए.. बातें तो सभी बडी बडी ही करते हैं .. जिसे चाहो उससे कुछ मत चाहो.. जिंदगी का साधारण सा फंडा
Habits that Ruin Relationships – आदतें जो रिश्तों को बिगाड़ती हैं – पति पत्नी सम्बन्ध – Bad Relationship Habits – Relationship Advice- जिसे चाहो उससे कुछ मत चाहो..
Leave a Reply