How to Make Life Interesting – जिंदगी कैसे जियें – How to Make Life More Interesting – Monica Gupta – Life is Boring How to Make it Interesting What to Do to Make Life Interesting
Life को interesting कैसे बनाएं… कई बार लाईफ बहुत डल और बोरिंग हो जाती है… इससे बाहर कैसे निकले इसे interesting कैसे बनाएं.. तो मैं आपको बता रही हूं 9 बातें…
How to Make Life Interesting
1.जो चीज या जो बात आपको बोर कर रही है उससे छुटकारा पा लीजिए.. चाहे वो लोग है काम है या activity है
relax हो जाएं अपने लिए समय निकालिए अपनी सेहत का ख्याल रखिए… जो अच्छा लगता है वो कीजिए
2.ज्यादा से ज्यादा लोगो से मिलिए.. ये भी जिंदगी को interesting बनाने का अच्छा तरीका है.. हर किसी के अपने ideas अपने experience होते हैं.. जहां कही से invitation मिलता है वहां जाईए, कोई प्रोग्राम है वो अटेंड कीजिए.. वो सुनिए और अपने शेयर कीजिए… किसी से मिलेंगे नहीं, अपने में ही रहेंगें तो डल तो ही जाएगी जिंदगी…
3.कोई नई हॉबी अपना लीजिए… किसी नई चीजे कीजिए.. नई activity में इंवोल्व होईए.. आजकल हम ये भी नहीं कह सकते है कि कैसे ? नेट पर सब कुछ है.. मान लीजिए आप कोई म्यूजिक इंस्टूमेंट सीखना चाहते हैं या कोई नई भाषा सीखना चाहते हैं तो नेट है.. घर बैठो बैठो सैकडों चीजे सीखी जा सकती है…
कोई ऑनलाईन कोर्स भी ज्वाईन कर सकते हैं..
या कोई एनजीओ भी ज्वाईन कर सकते हैं जो आपके interest की हो.. ACT OF kINDNESS mood को change करता है और feel good होता life interesting लगने लगती है…
4.कुछ चीजे ऐसी होती हैं लाईफ में जो आपको किसी टाईम पसंद नहीं थी.. ना पसंद करते थे.. जो कभी आपको पसंद नहीं थी पर हो सकता है आज आप करो तो आपको अच्छी लगे तो आप उसे भी try कीजिए.. जैसे पहले आपको cooking पसंद नहीं थी.. पर अब हो सकता है आपको अच्छा लगे.. बोतियत से हट कर interesting बनाना है तो नई चीजे try कीजिए
5.रुटीब change कर लीजिए… हट कर करिए.. जब हम बात करते हैं कि कुछ डल सी हो गई है जिंदगी तो कुछ ऐसा करना चाहिए कि थोडा सा spicy हो जाए.. कुछ हट कर करो.. Computer, mobile से दूर हो जाईए. रुटीन को बिल्कुल हट कर बना लीजिए.. पार्टी organise event कर ली, लोकल प्रोग्राम होते हैं वहां चले गए..
Trip Plan कीजिए.. Travel कीजिए.. मान लीजिए छुट्टियाँ हैं तो बाहर का प्लान बनाईए कोई हिल स्टेशन या सी बीच पर या जहां आपका मन करे.. उससे क्या होगा कि नए लोगो से Interact करेंगें नई तरह का खान पान होगा, पहनावा होगा भाषा होगी तो बहुत मजेदार लगेगा..
6. Independent बनिए और जो आपका दिल कह रहा है मौके पर डिसीजन लीजिए… spontaneous बनिए.. हम सभी का एक फिक्स schedule होता है और हम उस पर stick भी रहते हैं पत्थर की लकीर बना लेते हैं यानि rigid हो जाते हैं… schedule पर stick रहने से हम बहुत सारी opportunities मिस कर जाते हैं तो flexibility रखनी चाहिए… और कुछ मौका मिले तो उसे grab कर ले लेना चाहिए.. independent decision लीजिए…
7. डर का सामना कीजिए चैलेंज दीजिए खुद को .. उन opportunities को grab कीजिए जो चैलेंजिंग है हम safe activity में ही रहना पसंद करते हैं जबकि हमें बहाने बनाने छोड कर डर का सामना कीजिए.. फिर आपको खुद ही life interesting लगने लगेगी… जो चीज आपको चैलेंज करती है वही चीज आपको change करती है..
जो चीज अभी तक नहीं की.. खुद को लिमिट मत कीजिए.. अपने दायरे से बाहर आईए.. जैसे एक लड़की है उसे कार चलाने का मन है तो वो सीखे.. कई बार हमें कुछ करने से डर भी लगता है कि नहीं ये कैसे होगा.. वीडियो बनाने का ही उदाहरण लीजिए कि नहीं मन तो बहुत है पर कैसे बना पाऊंगा तो बनाईए.. अपने डर का सामना कीजिए..
8.हमे लाईफ को लॉक नहीं करना.. कि बस यही है जिंदगी में सैटल नहीं होना हमेशा ग्रो करते रहना है क्रिएटिव रहना चाहिए… कभी Settle मत हो.. इसका मतलब ये हैं कि जैसे बस एक सरकारी नौकरी मिल गई वही समय वही काम हम तो Settle हो गए पर नए नए अनुभव लेते रहने चाहिए, नई नई चीजे सीखते रहनी चाहिए..
अकसर हम कहते है कि अपना एक गोल एक लक्ष्य बना लेना चाहिए और उसे फॉलो करना चाहिए पर कई बार बदलते समय के साथ उसकी वेल्यू खत्म हो गई तो हमें उसे छोड़ देना चाहिए..
9. हम हमेशा अपने दुख और परेशानियों से ही धिरे रहते हैं नेगेटिवी में रहते हैं.. तो हमें उससे बाहर निकल कर दूसरों की परेशानियों को दूर करने की कोशिश करनी है.. इससे अच्छा महसूस होगा हमारे रिश्ते मजबूत होंगें और लाईफ इंटरस्टिंग लगने लगेगी… तो हमें खुद की परेशनियों से बाहर निकल कर दूसरों की मदद करनी चाहिए.. हमें खुशी भी मिलेगी.. जोकि हमे बहुत अच्छा लगेगा..
अपने अंदर बचपना हमेशा जिंदा रखिए……बेशक बचपन नहीं रहा अब बडे हो गए पर बचपनें को हमेशा जिंदा रखना चाहिए.. जो आपके अंदर एक छोटा सा बच्चा है उसे जिंदा रखिए..
जिंदगी चाहे एक दिन की हो या चार दिन की
उसे ऐसे जीयो जैसे जिंदगी तुम्हें नहीं जिंदगी को तुम मिले हो…
ज़िंदगी चाहे एक दिन की हो या चाहे चार दिन की ! उसे ऐसे जियो जैसे कि ज़िंदगी तुम्हें नहीं मिली, ज़िंदगी को तुम मिले हो !!
How to Make Life Interesting – जिंदगी कैसे जियें – How to Make Life More Interesting – Monica Gupta
Leave a Reply