General Knowledge for Kids – बच्चों से बातें – General Knowledge for Kids in Hindi – 3 – आज मेरी वीडियो है बच्चों के लिए तो बच्चे जल्दी जल्दी से आ जाईए.. आज फिर खूब सारी बातें हैं पहले तो नई quiz है पहले वाली quiz के आपके answers हैं…
General Knowledge for Kids – बच्चों से बातें –
तो आराम से बैठिए और अब बताईए कैसे हो आप सब… पढाई कैसी चल रही हैं और हमारा खाना पीना.. खाना आराम से अच्छे से खाते हैं या ना नुकुर करके, मुंह बना कर…पता है अगर हम हल्का खाएगें हैल्दी खाएगे तो दिमाग भी तेज चलेगा दिमाग और ज्यादा strong होगा..
पर हम क्या करते हैं.. अटरम शटरम जंक फूड जिसमे खूब मिर्च मसाला, घी होता है उसे तो खुश होकर खाते हैं पर जब पता लगता है मम्मी ने पालक, घीया, मैथी कद्दू बनाया है तो बहुत मुंह बना लेते हैं.. मम्मी सेब या पपीता देती हैं तो वो अच्छा नहीं लगता..
आपको पता है एप्पल तो इतना अच्छा होता है कि हम सब ये बोलते हैं कि एन एप्पल ए डे कीप्स ए डोक्टर अवे… ग्रीन वेजीटेबल और फ्रूटस हमारे शरीर को हैल्दी बनाते हैं और जरुर खाने चाहिए…
चलिए आज फल और सब्जी की बात चली है तो मैं आज क्विज भी इसी में में पूछ्ती हूं.. क्विज कुछ ऐसे है कि एक प्यारी सी लड़की है मणि उसकी मम्मी मार्किट जा रही हैं और पूछ रही हैं कि आपके लिए कौन सी सब्जी या फल ले कर आऊ.. तो मणि कहती अपनी ही बात शुरु कर देती है… मणि कहती है… अब शुरु होती है मेरी क्विज है…
अब मम्मी उसे बीच में टोकती हैं कि क्या हुआ मैं क्या पूछ रही हूं और तुम क्या बोल रही हो… मणि बोलती है कि आप ने पूछा कि मैं मार्किट जा रही हूं क्या क्या फल सब्जी ले कर आऊ अब मैंने इसमें आपको दस फल और सब्जी के नाम बता दिए हैं… आप खुद खोजिए..
कल शाम, जब चैरी को बहुत अकेलापन महसूस हुआ, बोर होने लगी तो वो घर पर उछल कूद करने लगी। बस उसका तभी से बदन दर्द करने लगा।
आमतौर पर ऐसा होता तो नहीं पर उसने घबरा कर अपने दोस्तों को फोन करके बुला लिया।
बस, तभी से महक, निजामु, नमिता,पलक (जिसे प्यार से सब पालक कहते हैं वो) शामू, लीना, संत राम तो तुरंत आ गए पर सोम टरकाने लगा और आने में आनाकानी करने लगा…
तो यही है आपकी क्विज…इसमें दस फल और सब्जी छिपे हैं वो बताए हैं और अपना नाम अपनी क्लास और आप कहां रहते हों… बताना है
अब बारी आती है पिछ्ली क्विज की…बहुत सारे कमेंटस आए आप सभी के पर पर सिर्फ एक ही जवाब ऐसा था जो बिल्कुल ठीक था… इनका नाम है Aditi ये दिल्ली में रहती हैं और 2 क्लास में पढती हैं इन्होने 5 mistake’s बताई हैं
1.Baldiwas festival नहीं है 2. Holy festival है colour का light नही 3. Christmas 25 Dec को मनाते हैं4. Mahashivratri पर dahi handi नहीं होता और 5. dushehra पर पुतले शाम को जलाए जाते हैं न रात को
General Knowledge for Kids
Leave a Reply