आज की मेरी वीडियो है बच्चों के लिए इसलिए बच्चे जल्दी जल्दी से यहां आ जाईए… आज फिर हम खूब सारी बातें करने वाले हैं… पहले तो नई वाली क्विज है फिर पिछ्ली क्विज में आप सभी के जवाब और आपके सभी के नाम…
General Knowledge for Kids – बच्चों से बातें – General Knowledge for Kids in Hindi – 6- Monica Gupta – तो शुरु करें… पर पर पर शुरु करने से पहले एक बात बताईए कि दूध कौन कौन नहीं पीता… ?? कौन बच्चा दूध पीते वक्त मुंह बनाता है.. पता है बहुत सारी ममियों की शिकायत आई है… तो दूध तो पीना ही चाहिए… देखिए ताकतवर, मजबूत और स्ट्रांग तो हम बनना ही चाह्ते हैं और अगर दूध पीना शुरु कर दिया तो हम बन भी जाएगें इसे पीने एनर्जी आती है.. इसलिए दिन में दो बार जरुर पीना चाहिए एक सुबह और एक रात को… ठीक है अब शिकायत नहीं आनी चाहिए… कैलशियम , प्रोटीन, विटामिन…
कल शाम मैं मार्किट से एक किताब खरीद कर लाई और उसकी कहानी पढने लगी… अब शुरु होती है क्विज…
कहानी में एक बहुत बड़ा जंगल था.. एक दिन की बात है… आसमान में दिन के समय काले काले बादल आसमान में भिनभिनाने लगे..ये देख कर शेर चहचहाने लगा…और हाथी टर्र टर्र करने लगा… चिड़िया तो अपने बनाए जाले में आराम से बैठी थी पर मकड़ी अपना घौंसला बनाने में जुटी रही…
मुझे पढ़ते पढ़ते नींद आ गई और मैं सो गई… तो ये थी क्विज इसमे हैं 5 गलतियां
आपको खोजनी है और तीन दिन के अंदर अंदर जवाब भेजने हैं आपका नाम , क्लास और शहरगुंजन क्लास 6 में है बस एक छोटी सी गलती कर गई कि घडी में 12 बजे हैं जबकि 12 बजकर 5 मिनट हुए थे..
स्निग्धा क्लास 7 में है और झारखंड से हैं ये 31 दिसम्बर लिख गई…
चैरी गोयल 6 क्लास में हैं चैरी आपका प्रयास अच्छा था जितने जवाब दिए सब ठीक हैं पर आपने सभी के जवाब एक साथ नहीं दिए… आगे पीछे दिए हैं.. उसका आप आगे से ख्याल रखना..
और रुपम आपने भी दो के ही जवाब दिए.. वो बिल्कुल ठीक है अब कोशिश करना की सभी के सही जवाब दें
एक मैसेज पाकिस्तान लाहौर से आया है इनका नाम है वानिया रेहान और ये प्रेप क्लास में पढती हैं और लिखा है कि मेरी बेटी 6 साल की है और वो कह रही है कि स्कूल से आते ही यूनिफार्म चैंज कर लेती हैं
तो अब मुझे इंतजार है आपके जवाब का
जाते जाते एक चुटकुला हूं बहुत मजेदार लगा..
एक दोस्त अपने दूसरे दोस्त से पूछ्ता है
मुर्गी क्या देती है वो बोला अंडा फिर उसने पूछा और गाय तो वो बोल दूध इसमे क्या है… तो वो बोला कि ऐसा कौन है जो अंडा भी देता है और दूध भी… अब वो हैरान कि अरे ?? ऐसे कोई होता है … तो वो बोलता है अरे दुकानदार … आपके पास भी ऐसे मजेदार चुटकुले या रिडल्स हो तो जरुर भेजना मुझे…
तब तक अपने मम्मी पापा का कहना मानना, अपने भईया दीदी से झ डा नहीं करना, घर के छोटे मोटे काम में उनकी मदद करवाना…
Leave a Reply