How to Avoid Divorce – पति शेर बनकर रहेंगे तो पत्नी भी दुर्गा बन कर रहेंगी पर अगर पति नारायण बन कर रहेंगे तो पत्नी भी लक्ष्मी बन कर साथ निभाएगीं – इगो को निकाल दीजिए इज्जत और मान सम्मान दीजिए – हम तो छोटे हैं अदब से सर झुका लेंगे पर बड़े ये तय कर लें कि उनमें बड़प्पन कितना है – https://youtu.be/CxZdLbIJzvE
Divorce को Avoid कैसे करें ? पति और पत्नी का रिश्ता बहुत पवित्र होता है.. माना जाता है ये रिश्ता ऊपर वाला बना कर भेजता है फिर ऐसा क्या हो जाता है कि तलाक यानि Divorce की नौबत आ जाती है… चाहे लव मैरिज हो या अरेंज… कई बार आपस में दूरिया इतनी बढ़ जाती है कि लगने लगता है अब साथ नहीं रह सकते… तो कैसे करे इसे Avoid… आज इसी बारे में मैं पति और पत्नी दोनों को 5 बातें बता रही हूं…
1. सबसे पहले तो अपना माईंड सेट पॉजिटिव रखिए.. पहले से ही मन बना कर बैठ जाएगें तो कुछ नहीं हो पाएगा.. तो ये विचार मन से निकाल कर एक बार ये सोचिए कि मैं इसे ठीक कैसे करुं… छोटा माट झगडा नोकझोंक तो होती ही रहती है.. बात का बतगड नहीं बनाईए..
2.खुद पर काम करना है जो चीज हम ठीक कर सकते हैं उसे ठीक करें..
पहली बात अपनी looks पर ध्यान दीजिए… बहुत लडकियां शादी से पहले बहुत स्लिम trim होती हैं शादी के बाद बिल्कुल बेपरवाह हो जाती है और बहुत मोटी हो जाती है या लड़का जो हमेशा एक दम स्मार्ट बन कर रहता था… अब एक clumsy से रहते हैं दम सुस्त से रहते हैं न कपडो का ख्याल न नहाना ना शरीर की सफाई रखनी..
फिर सुनना बहुत जरुरी होता है.. हम सुनते नहीं है अपनी चलाए जाते हैं एक दूसरे की बातो को सुनना है समझना भी है और प्रोपर जवाब भी देना है… कूल माईंड से सुनना है और मूड खराब हो तब बजाय बात करने के आराम से बोल दीजिए कि कुछ समय मुझे अकेला छोड दो…
कई बार हम व्यंग्य या टोंट ज्यादा करते हैं बात कम करते हैं.. आदर मान देना चाहिए और आराम से बात करनी चाहिए.. वो कहते है ना कि
पति शेर बनकर रहेंगे तो पत्नी भी दुर्गा बन कर रहेंगी पर अगर पति नारायण बन कर रहेंगे तो पत्नी भी लक्ष्मी बन कर साथ निभाएगीं
समय भी बहुत मायने रखता है.. एक दूसरे को समय देना बहुत जरुरी है इससे रिश्ते में मजबूती आती है.. Balance बना कर चलना है नौकरी करते हैं तो वो भी जरुरी है.. पर उतना ही जरुरी है एक दूसरे के साथ समय बिताना..
3. ये है कुछ बातें जो हम ठीक कर सकते हैं.. जो हम ठीक कर ही नहीं सकते उसे स्वीकार कर लेना चाहिए.. जैसा कि पति छोटे कद के है या पत्नी का रंग सांवला है.. ये सोच कर कि परफेक्ट तो कोई नहीं होता कोई न कोई कमी तो हर किसी में होती है… समान अनुभूति रखनी है फिर हमें ये देखना है कि उनकी अच्छी बात क्या है… प्लस पोईंटस क्या है… qualities क्या है उसे देख कर एप्रीशिएट भी करना है…
4. ये देखना है कि प्रोब्लम है क्या ? जड क्या है.. मिल बैठ कर बात करनी है और मिलकर ही उसे सुलझाने की कोशिश करनी है.. दोनों को ही झुकना भी होगा और बदलना भी होगा.. flexible रहना है कोई बात ये न हो कि मुझसे नहीं होगा…
5. एक दूसरे के क्या सपने हैं या लाईफ के गोल है… इच्छाओं का ख्याल रखना है मैं से बाहर निकल हर हम पर आना है.. मैं घर खरीदना चाहता हूं हम घर खरीदना चाहते हैं.. अपने भविष्य के बारे में सोचे..
एक दूसरे की ताकत बनें.. loyal रहें कोई भी बात ठीक न लगे तो आमने सामने बैठ कर खुल कर बात कीजिए… और प्रयास यही रहना चाहिए कि मिलकर रहें.. मैं पुरुष हू मैं ग्रेट हूं या तुम तो कमजोर महिला हो… तुम कुछ नहीं कर सकती.. इगो को निकाल दीजिए छोटा बड़ा कोई नहीं बराबर हैं और बराबरी की ही इज्जत और मान सम्मान दीजिए
हम तो छोटे हैं अदब से सर झुका लेंगे पर बड़े ये तय कर लें कि उनमें बड़प्पन कितना है
akshit sharma says
This is world’s beautiful and sweet bloog.