ISBTI &World Blood donors Day – 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के शुभ अवसर पर आईएसबीटीआई की गतिविधियां
14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के शुभ अवसर पर पंचकुला के अमरावती एंकलेव मे आईएसबीटीआई के मुख्य कार्यालयके प्रागंण में ISPER के सहयोग से ISBTI ने रक्तदान कैम्प का आयोजन किया.
ISBTI &World Blood donors Day
कार्यक्रम का शुभ आरम्भ हवन से हुआ. रक्तदान कैम्प मे लोगो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया. खुशी की बात तो यह रही कि अधिकतर रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया. दो महिला रक्तदाता हरप्रीत कौर तथा भावना मित्तल जिन्होने रक्तदान किया उनका यह पहला प्रयास था. इसके साथ साथ आईएसबीटीआई की एक अन्य वेब साईट ब्रेवो ब्लड डोनर पर एक अभियान “मिलियन डोनर बिलियन स्माईल” के नाम से शुभ आरम्भ किया गया जोकि एक करोड रक्तदाताओ को जोडने के उद्देश्य से शुरु की गई है.
विश्व रक्तदाता दिवस के शुभ अवसर पर स्टार रक्तदाताओ को उपहार तथा प्रशस्ति पत्र दिए गए तथा सभी रक्तदाताओ को धन्यवाद कार्ड देकर उन सभी का हौंसला बढाया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन मोनिका गुप्ता ने किया. इस अवसर पर श्रीमति किरण ख्यालिया, कवर सुरजीत सिंह, सैक्ट्ररी जनरल Spatial Planning and Environment Research (ISPER),डिप्टी सीएमओ,श्री नारवाल, श्री ढांडा, के साथ साथ अन्य रक्तदाता व कैम्प आयोजक मौजूद थे.
आईएसबीटीआई, पटियाला (पंजाब शाखा ) ने स्वैच्छिक रक्तदान कैम्प का आयोजन किया.जिसमे लाईफ लाईन ब्लड सैंटर, पटियाला सोशल वैलफेयर सोसाईटी और जिला रैड क्रास ने मिल कर डीडीआरसी पटियाला मे विशाल कैम्प आयोजित किया. इसी उपलक्ष मे एक अन्य कैम्प फतेहगढ साहिब में, लाईफ लाईन ब्लड सैंटर तथा लायंस क्लब,सरहिंद द्वारा लगाया गया और “पंजाब युवक चेतना मंच” द्वारा स्वैच्छिक रक्तदाताओ के लिए, पटियाला में, एक विशाल और प्रेरक रैली निकाली गई.
Leave a Reply