हिचकी बनाम shock treatment
हिचकी यानि hiccups आए तो आप क्या करते हैं ?? आज सुबह से हिचकी आए जाने पर सभी के नाम लिए क्योकि सुना था जो याद कर रहा हो उसका नाम लेने से हिचकी रुक जाती है पर प्रयास विफल रहा. इसी बीच चीनी भी ली और नाक बंद करके पानी भी पी लिया पर हिचकी रुक ही नही रही थी…. सोच रही थी कि नेट पर ही सर्च कर लू शायद कोई धरेलू नुस्खा ही मिल जाए. तभी मेरी सहेली मणि आ गई. मेरी हिचकी से वो अपनी हंसी छुपाने का निरर्थक प्रयास करती हुई बोली कि उसने फेसबुक करना शुरु कर दिया. फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजी है वही बताने आई है.
जब आए हिचकी तो ये नुस्खे बनेंगे रामबाण
- एक पुराना नुस्खा है कि जब भी आपको हिचकी आए तो जोर से कान का निचला हिस्सा दबाएं इससे आपकी हिचकी तुरंत बंद हो जाएगी।
- जब भी आपको हिचकी आए अपनी जीभ के नीचे शहद रख दें आपकी हिचकी बंद हो जाएगी।
- जब भी आपको हिचकी आए तो कोई भी ठंड़ी चीज जैसे बर्फ के टुकड़ों को अपने गले पर मलें या रख दें इससे भी आपकी हिचकी बंद हो जाएगी।
- जब कभी भी आपको शराब पीने के बाद हिचकी आती है तो उसे भी आप आसानी से रोक सकते है इसके लिए नींबू का एक छोटा सा टुकड़ा अपने मुंह में रखें आपकी हिचकी तुरंत बंद हो जाएगी.
मैं बहुत खुश हुई क्योकि बहुत समय से उसके पीछे पडी हुई थी पर वो मान ही नही रही थी. फटाफट नेट चला कर मैने कहां .. अरे वाह !! मणि बहुत अच्छा किया.. मैं कुछ और कहने को हुई ही थी कि अचानक वो बोल पडी…. रुक गई न हिचकी. मेरा ध्यान फेसबुक पर ही था मैने कहा … हां तो ??? पर मेरे पास तो कोई मैसेज नही आया. मैने उसकी तरफ देखा तो वो मुस्कुरा रही थी. वो तो हिचकी रोकने के लिए … !!! इसे कहते हैं shock treatment… ये नेट पर नही मिलेगा … हे भगवान! मणि भी ना पर थैक्स हिचकी रोकने के लिए. तरकीब काम कर गई … वैसे आप भी आजमा कर देखिएगा shock- treatment 🙂