I Love you
6 April को एक खबर पढी कि चंडीगढ के हाईकोट जज जस्टिस एम. जियापाल (60 साल) ने एक बच्ची को सुखना लेख , चंडीगढ में डूबने से बचाया. बचपन मे मैनें भी एक बच्ची को डूबने से बचाया था इसलिए ऐसी खबरों मे मेरी विशेष रुचि रहती है पर जैसे जैसे मैं खबर पढती गई मेरा ध्यान किसी और बात पर केंदित हो गया . असल में, खबर के अंत मे लिखा था कि जैसे ही जज साहब की पत्नी को यह सूचना मिली वो भागी भागी सुखना लेख पहुंची. उनको सूचना ये मिली थी कि वो डूब गए हैं. वहां अपने पति को ठीक देख कर वो उनसे लिपट गई जज साहब ने बताया कि वो लम्हा उनकी जिंदगी का यादगार लम्हा था. ऐसा अहसास उन्हे पहले कभी नही हुआ.
उसे पढ कर मैं जिस विषय पर लिखने वाली थी उससे ध्यान हट गया और जाकर ठहर गया पति पत्नी के अनमोल रिश्तें पर. जब भी हम प्यार Love शब्द का इस्तेमाल करते हैं हमेशा हमारे जहन में boy friend, girl friend या दफ्तर का कर्मचारी या boss के साथ सैकेटरी के सम्बंध की बात ही आती है और पति पत्नी के प्यार का कभी जिक्र भी नही होता जबकि सबसे केयरिंग सबसे स्पेशल यही रिश्ता होता है. खासकर उम्र के ऐसे पडाव पर आने के बाद जब दोनों को एक दूसरे के सहारे की जरुरत होती है.
I Love you हमारे समाज में पति पत्नी पर बहुत चुटकले बनाए जाते हैं पति पत्नी का मजाक उडाते हैं पर साथ ही साथ यह भी कहते हैं कि भई हम तो जोरु के गुलाम है. पर पति पत्नी के प्यार पर कभी बात नही की जाती जबकि अपने जीवन को सुखद बनाने के लिए आपसी प्यार ही होता है. एक जानकार से जब मैं इस बारे में बात कर रही थी तो उन्होने बताया कि पति पत्नी के प्यार का क्या इजहार करना वो तो understood यानि स्वाभाविक ही होता है… बेशक, स्वाभाविक है पर प्यार की उष्मा बनाए रखने के लिए जताना भी बहुत जरुरी होता है.
कभी बीमारी में सेवा करना ,कभी चाय बना कर लाना, कभी सालगिरह पर खूबसूरत उपहार देना,I Love you बोलना या कभी कोई सरप्राईज देना… रिश्तें की महक को और बढा देता है. इसमे दोनों की भूमिका बराबर की होनी चाहिए. पति कभी आफिस से लेट हो तो बजाय मुंह बनाने के उनकी थकावट उतारने की कोशिश होनी चाहिए और अगर गलती से खाना जल गया तो बर्तन पटकने के पति को ”’ कोई बात नही … हो जाता है कई बार कह कर बात सम्भाल लेनी चाहिए और सबसे जरुरी बात अपने रिश्तें को समय दें ज्याद धरेलू कार्य या दफ्तर में इतने ही न उलझ जाए कि आप एक दूसरे से दूर होते जाएं.I Love you
शादी के बाद आरम्भ के आठ दस महीने बहुत नाजुक होते हैं क्योकि एक दूसरे को जानना समझना बहुत जरुरी होता है और दोनों को ही थोदा थोडा झुकना चाहिए अहम को दर किनारे कर देना चाहिए. पर अपना प्यार जरुर प्रकट करना चाहिए.
I love you… बहुत प्यारा शब्द है और पति पत्नी के प्यार को , दाम्पत्य जीवन को मिठास से भर देता है ….