Mandir हे भगवान !!!फिल्मी गानों का असर हम पर इस कदर छाया हुआ है कि हम मंदिर मॆं भी भगवान जी को नही छोड रहें हैं मंदिर मे गाना …. तेरे मस्त मस्त दो नैन … मेरे दिल का ले गए चैन … अब भगवान जी क्या सोच रहे होंग़ें ये तो भगवान ही जाने … 🙁
Mandir में मंदिर के दो पुजारी फिल्मी गाने की धुन पर मस्त होकर नाच रहे है और मस्त मस्त दो नैन प्रभु जी के बता रहे है… ऐसे में भगवान जी का हैरान होना जायज ही तो है.