Blood donation camp and Ladies
बेशक,रक्तदान का क्रेज महिलाओं में भी बहुत देखने को मिलता है पर अगर blood donor से पहले blood owner बनें इस बात की जागरुकता हो तो ज्यादा अच्छा हो
रक्तदान और महिलाएं सिरसा जिले के ऐलनाबाद ब्लाक में कुछ साल पहले एक रक्तदान शिविर लगा.
चूकि शिविर गांव में लगा था इसलिए गांव की महिलाओ ने बढ चढ कर भाग लिया.
ये वो ही महिलाए थीं जिन्होनें स्वच्छता अभियान में भी बढ चढ कर हिस्सा लिया था. गांव की महिलाए आई रक्तदान के लिए थी पर जब हीमोग्लोबिन कम निकला और डाक्टर ने रक्तदान के लिए मना कर दिया तो वो सभी अड गई और बोली कि हमे नही पता हमने आज दान करके ही जाना है …. कुछ भी कहो… हम सब यही बैठी हैं
ये जज्बा है गांव की औरतों का … !!! रक्तदान और महिलाए !!!