Oh My God
OMG
घर के सामने से पिछ्ले चार पांच दिन से एक सहेली का बेटा जाता दिखता था. वो शायद अभी नौंवी क्लास में आया है. कभी उसके हाथ में सब्जी लिए टोकरी तो कभी प्रैस के कपडे… मैने देख कर सोचती अरे वाह !!! कितना अच्छा बच्चा है घर के काम करता है आजकल तो बच्चों से घर का काम तो करवा ही नही सकते … कुछ भी कहो और उनका इंकार सुनने के लिए तैयार रहो … वही एक तरफ ये बच्चा है तो घर के काम बिना शिकन या थकावट लाए खुशी खुशी कर रहा है
By chance शाम को मेरी सहेली भी मिल गई. मैने उसे कहा कि उसका बेटा तो बहुत समझदार है घर के सारे काम करता है. आजके बच्चे तो सुनते ही नही किसी की . इस पर वो हैरान हुई और बोली … घर का काम … मतलब ही नही …. किसी दूसरे बच्चो को देखा होगा …
दो दिन बाद पता चला कि उनका बेटा ट्यूशन जाता था और टयूशन वाले सर अपने घर का कम करवाते थे और हैरानी की बात ये भी है उनका काम वो खुशी खुशी करता जबकि घर पर अगर मार्किट से प्याज लाने को भी कह दो तो बच्चे बिदक जाते हैं पर टयूशन के सर को खुश करने के चक्कर में बच्चे उनका काम खुशी खुशी करते है … हे भगवान …OMG ….